विधायक ललित चंद्राकर ने की बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर में जलाभिषेक, की जगत के कल्याण की कामना

विधायक ललित चंद्राकर ने की बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर में जलाभिषेक, की जगत के कल्याण की कामना

दुर्ग। दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने आज गुरुवार को देवघर झारखण्ड में बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर में बाबा का जलाभिषेक किया। उन्होंने पूजा-अर्चना कर बाबा से दुर्गवासियों सहित संपूर्ण जगत के कल्याण की कामना की। तत्पश्चात उन्होंने बासुकीधाम में जलाभिषेक और पूजा-अर्चना की।

बाबा के दर्शन के पश्चात चंद्रकार ने कहा कि देवघर स्थित बैजनाथ धाम भगवान भोलेनाथ का एकमात्र मंदिर है. जहां शिव और शक्ति दोनों एक साथ विराजमान हैं। इसलिए इसे शक्तिपीठ के नाम से भी जाना जाता है. मान्यताओं के मुताबिक बाबा बैद्यनाथ धाम में ही माता सती का हृदय कटकर गिरा था। इसलिए इसे ही हृदयपीठ के रूप में भी जाना जाता है।बाबा के दर्शण कर आशीर्वाद प्राप्त करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। मेरे जीवन के लिए अमूल्य पल है। उन्होंने कहा कि बाबा का जब बुलावा होता है तभी बाबा भोलेनाथ शंकर जी का दर्शन होता है। इस दौरान प्रमुख रूप से पिंटू महेन्द्र चोपड़ा, मोनू चौधरी, राहुल देवांगन रामदयाल रहंगडाहले, अजय कुमार निर्मल आदि उपस्थित थे।