दुर्ग जिले में 100 से अधिक गाय, बैल और बछड़े को पुलिस ने तस्करों से छुड़ाया

5 तस्करों से पूछताछ जारी

दुर्ग जिले में 100 से अधिक गाय, बैल और बछड़े को पुलिस ने तस्करों से छुड़ाया

भिलाई। उतई पुलिस ने 100 से अधिक गाय, बैल और बछड़ा को तस्करों से छुड़ाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के मुताबिक कुछ गांव के लोगों ने रात को सूचना दी थी कि कुछ लोग काफी बड़ी संख्या में अपने साथ मवेशियों को ले जा रहे हैं। उन्होंने या तो चोरी या भी मवेशी तस्करी की आशंका जताई थी।

उतई थाना प्रभारी ने सूचना मिलते ही पुलिस की टीम को भेजा। जब वहां मवेशी ले जा रहे लोगों से गौवंश खरीदी बिक्री के दस्तावेज मांगे गए तो वो उसे नहीं दे सके। लखेश राम साहू और उसके 4 अन्य साथी अपने साथ 104 बैल के जोड़े लेकर बालोद की तरफ जा रहे थे। रात अधिक हो जाने से वो लोग धौरा भाठा के पास के पास रुक गए थे। पुलिस ने जाकर सभी मवेशियों को थाने पहुंचाया। आरोपी से गाय बैल खरीदी बिक्री के दस्तावेज मांगे गए हैं। उसको पेश करने के बाद उसे छोड़ा जाएगा।