हेलमेट बाईक रैली निकालकर पुलिस ने लोगों को किया अवेयर
नारायणपुर में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का हुआ समापन
नारायणपुर. पुलिस अधीक्षक नारायणपुर प्रभात कुमार के निर्देशानुसार राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के समापन के अवसर पर यातायात पुलिस नारायणपुर द्वारा हेलमेट बाईक रैली निकाली गई। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का आयोजन सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने तथा आम नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से 15 जनवरी से 15 फरवरी तक किया गया। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के दौरान यातायात पुलिस द्वारा जागरूकता रथ के माध्यम से नारायणपुर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में यातायात नियमों का पालन कराने जागरूकता अभियान चलाया गया.
इस दौरान जिले के स्कूली बच्चों द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से साप्ताहिक बाजारों में जाकर यातायात नियमों की जानकारी देकर इसके पालन करने संदेश दिया गया। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के दौरान यातायात पुलिस द्वारा स्कूली बच्चों का चित्रकला एवं रंगोली प्रतियोगिता, लर्निंग लायसेंस शिविर, वाहन चालकों का नेत्र परीक्षण शिविर तथा स्कूली बसों की जांच शिविर का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के समापन के अवसर पर अतिथियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले 10 विजेता प्रतिभागियों सहित राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के दौरान अपनी सक्रिय सहभागिता निभाने वाले 65 युवक/युवतियों को प्रशस्ति पत्र और शील्ड देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हेमसागर सिदार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, नारायणपुर ने कहा कि सड़क दुर्घटना में कमी लाने के लिए प्रत्येक व्यक्ति का जागरूक होना आवश्यक है। सड़क सुरक्षा मानव जीवन के लिए अत्यंत महत्यपूर्ण है।अतः हम सभी को यातायात के नियमों का पालन करना चाहिए।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि रूपसाय सलाम (भाजपा जिला अध्यक्ष), डीएसपी आशारानी, डॉ.रतना नशीने, अनिल कुमार घारडे (जिला परिवहन अधिकारी), यातायात प्रभारी सोनू वर्मा (रक्षित निरीक्षक), रक्षित निरीक्षक दीपक साव, पंकज जैन (भाजपा नेता), जैकी कश्यप (भाजपा नेता) एवं प्रताप मण्डावी (भाजपा नेता) सहित स्थानीय नागरिक, जनप्रतिनिधि, छात्र-छात्राएं और पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।