नक्सल एनकाउंटर में गोली लगने से नवजात बच्ची की मौत, दो जवान भी हुए घायल

नक्सल एनकाउंटर में गोली लगने से नवजात बच्ची की मौत, दो जवान भी हुए घायल

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नए साल के पहले दिन गंगालूर इलाके में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. इस एनकाउंटर में फायरिंग और क्रॉस फायरिंग के दौरान एक 6 महीने की नवजात बच्ची की मौत हो गई. इस घटना में बच्ची की मां घायल हो गई. फायरिंग में दो डीआरजी जवान भी घायल हुए हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना के बाद पीड़ित परिवार की मदद के लिए सुरक्षाबलों की टीम गांव में मौजूद है. इस घटना के बाद सुरक्षाबलों और बीजापुर पुलिस की तरफ से दावा किया जा रहा है कि कई नक्सलियों को गोली लगी है. मुठभेड़ में भैरमगढ़ एरिया कमेटी सचिव चन्द्रन्ना और उसके कई सदस्य घायल हुए हैं. लेकिन कितने माओवादी घायल हुए हैं. इस बात का खुलासा नहीं हुआ है.