महिला ने सो रहे पति और पूजा करते जेठ को सिर पर गोली मार उतारा मौत के घाट, फिर थाने में किया सरेंडर
महिला का पति
जेठ
उज्जैन। आंगनबाड़ी में काम हारने वाली एक महिला ने अपने जेठ और पति को गोली मार मौत के घाट उतार दिया है। बहू ने पहले अपने जेठ के सिर के पिछले हिस्से पर दो राउंड फायर किए. गोली लगने से उसकी मौत हो गई. जिस वक्त महिला ने जेठ को गोली मारी उस वक्त युवक भगवान शिव की पूजा कर रहा था. जेठ को मरने के बाद महिला ने बिस्तर पर सो रहे पति पर भी फायर कर दिया. इससे पति की मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद महिला हाथ में पिस्टल दिखाती हुई थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिया। पुलिस ने लाशें जब्त कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दी हैं. पुलिस का कहना है कि पारिवारिक विवाद में महिला ने इस डबल मर्डर को अंजाम दिया. जानकारी के अनुसार घटना हिंगोरिया थाना इलाके में सुबह करीब 10 बजे बजे की है. आरोपी महिला का नाम सविता है.