जुलूस के दौरान हाई वोल्टेज बिजली तार के संपर्क में आने से युवक की मौत

जुलूस के दौरान हाई वोल्टेज बिजली तार के संपर्क में आने से युवक की मौत

कोंडागांव। जुलूस के दौरान हाई वोल्टेज बिजली कार की चपेट में कोपाबेड़ा मार्ग में युवक तोमेश देवांगन की बिजली करंट लगने से मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब डीजे वाहन एक जुलूस के दौरान मार्ग से गुजर रहा था। इस दुर्घटना की खबर फैलते ही गांव में मातम पसर गया और तोमेश के घर में कोहराम मच गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा की कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। स्थानीय प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं।

 जानकारी के अनुसार ऊंचे साउंड सिस्टम के ऊपर से हाई वोल्टेज बिजली के तार गुजर रहे थे। तोमेश इन तारों को ऊपर उठाने की कोशिश कर रहा था ताकि वाहन आसानी से निकल सके, लेकिन इसी दौरान वह करंट की चपेट में आ गया। हादसे के तुरंत बाद मौके पर मौजूद लोगों ने उसे गंभीर हालत में कोंडागांव जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने तोमेश को मृत घोषित कर दिया। मृतक तोमेश देवांगन एक साधारण किसान परिवार से ताल्लुक रखता था। उसके माता-पिता किसानी करते हैं और एक छोटा भाई भी है। तोमेश ही परिवार का मुख्य कमाने वाला सदस्य था और उसकी मेहनत से ही परिवार की आजीविका चलती थी। उसकी असामयिक मौत से परिवार पूरी तरह टूट चुका है।

प्रारंभिक तौर पर यह माना जा रहा है कि मार्ग पर खुले बिजली तारों की लापरवाही इस घटना का मुख्य कारण रही है। घटना के बाद गांव में गम और आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि कई बार इस मार्ग पर लटके बिजली तारों के बारे में विद्युत विभाग को शिकायत की गई थी, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे हादसों से बचने के लिए बिजली तारों की ऊंचाई और सुरक्षा को लेकर उचित इंतजाम किए जाएं। पीड़ित परिवार की स्थिति को देखते हुए ग्रामीणों ने शासन से आर्थिक सहायता और मुआवजे की मांग की है।