मलकीत सिंह हत्याकांड का एक और आरोपी गिरफ्तार, अब तक एक नाबालिग सहित 6 को पुलिस ने पकड़ा
मृतक मलकीत सिंह
भिलाई। सिख युवक मलकीत सिंह हत्याकांड के मामले में पुलिस ने एक और आरोपी शुभम शर्मा पिता देवीदीन शर्मा उम्र 24 पता जोन 1 खुर्सीपार को गिरफ्तार कर लिया है। 30 सीसीटीवी विश्लेषण, आईपीडीआर, सीडीआर विश्लेषण तथा अन्य चश्मदिदों से पूछताछ पर आरोपी की पहचान हुई। शुभम शर्मा के खिलाफ सबूत पाए जाने पर उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेज दिया गया है। इस मामले में अब तक कुल 6 आरोपियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार आरोपियों में शुभम शर्मा पिता देवीदीन शर्मा उम्र 24 पता जोन 1 खुर्सीपार, तरुण निषाद पिता तिहारू निषाद उम्र 22 साल खुर्सीपार, तसब्बूर खान पिता मोहम्मद अमान खान उम्र 20 साल खुर्सीपार, शुभम लहरे पिता शीतल लहरे उम्र 21 साल पता छावनी, फैसल कुरैशी पिता आबिद कुरैशी उम्र 23 साल खुर्सीपार और एक नाबालिग बालक शामिल है। मृतक के भाई प्रार्थी विक्रम सिंह पिता कुलवंत सिंह उम्र 36 साल निवासी पूजा बिल्डिंग मटेरियर जोन 02 खुर्सीपार के रिपोर्ट पर थाना खुर्सीपार में आरोपियों के विरुद्ध धारा 302, 294, 506, 323,147, 149, 34 के तहत कार्रवाई की गई है।
ज्ञात हो कि ज्ञात हो कि शुक्रवार रात खुर्सीपार निवासी मलकीत सिंह उम्र 35 वर्ष अपने दोस्तों के साथ खुर्सीपार स्थित आईटीआई मैदान में बैठा हुआ था। इस दौरान गदर फिल्म के एक डायलॉग को लेकर दो गुटों के बीच संघर्ष हो गई और मलकीत सिंह को बुरी तरह घायल कर दिया गया। 7 से 8 युवकों ने उसकी जमकर पिटाई की। परिजनों ने घयल मलकीत को खुर्सीपार के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। गंभीर हालत को देखते हुए उसे रायपुर रेफर किया गया, लेकिन रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल में उसने दम तोड़ दिया। मृतक गुरुद्वारा बेबे नानकी जी प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार कुलवंत सिंह का बेटा था।