देशी शराब दुकान के पास मछली बेचने वाले को जान से मारने की धमकी, दो आरोपी गिरफ्तार

अंडा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए भेजा रिमांड पर

देशी शराब दुकान के पास मछली बेचने वाले को जान से मारने की धमकी, दो आरोपी गिरफ्तार

दुर्ग। अंडा थाना पुलिस ने देशी शराब दुकान के पास मछली बेचने वाले युवक को जान से मारने की धमकी देने वाले दो आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ धारा 296,351 (2), 119(1),3(5) बीएनएस के तहत कार्रवाई की गई। 

जानकारी के अनुसार 29 अप्रैल को प्रार्थी लक्षमण धीवर पिता देवराज धीवर उम्र 32 वर्ष ने अंडा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि मछली खरीदी बिकी का काम करता हू। रोजाना देशी शराब भठठी के पास मछली बिक्री करता हूं तथा मेरे बगल में राज कुमार धीवर, राकेश धीवर, राजेश्वर धीवर, कृपा राम भी मछली बिक्री करने के लिये पसरा दुकान लगाते हैं। 29 अप्रैल शाम करीबन 05.20 बजे 2 लडके हमारे पसरा के पास आये और शराब पीने के लिये पैसे की मांगने लगे।

नाम पता पूछने पर युवराज उर्फ राज कुमार बांधे व मोहन सेठी उर्फ मोगन बताया। दोनों ने मां बहन की अश्लील गाली गलौच करते हुए सभी मछली दुकान व्यवसायी को जान से मारने की धमकी दी। रिपोर्ट पर थाना अण्डा मे अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। आरोपीगण की पता तलाश कर अभिरक्षा में लेकर मेमोरण्डम कथन लिया गया। आरोपीगण 01. युवराज उर्फ मोनू उर्फ राज कुमार बांधे पिता स्व. धनीराम बांधे उम्र 22 वर्ष पता ग्राम उतई विराट नगर इंदिरा आवास जिला दुर्ग (छ.ग.) 02. मोहन सेठी उर्फ मोगन पिता संतोष सेठी उम्र 21 वर्ष पता स्टेशन मडौदा थाना नेवई जिला दुर्ग (छ.ग.) द्वारा जुर्म स्वीकार किया।  दोनों आरोपीगण को न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय दुर्ग भेजा गया हैं। मामले में विवेचना जारी है।