मुख्य मार्ग के यातायात व्यवस्था पर उठ रहे सवाल, यातायात पुलिस  दो पहिया वाहनो के चालानी कर्यवाही में मस्त

मुख्य मार्ग के यातायात व्यवस्था पर उठ रहे सवाल, यातायात पुलिस  दो पहिया वाहनो के चालानी कर्यवाही में मस्त

भिलाई। दुर्ग जिले में एक सप्ताह के भीतर लगातार कई बड़ी दुर्घटनाएँ हुई है । जिसमें आधा दर्जन से अधिक मौतें हो चुकी है,लेकिन लगता है कि जिले का यातायात विभाग इस पर गम्भीर नही ।
तीन वर्षों से फ्लाई ओवर का निर्माण कछुआ गति से  जारी है,मानो जैसे उन्हें इसी तरह धीरे निर्माण कार्य करने की छूट मिली हो।कुम्हारी क्षेत्र की बसाहट पूरी तरह नेशनल हाईवे पर ही है।सभी व्यवसाय सड़क के दोनो ओर होने से उन्हे सर्वाधिक नुकसान का सामना करना पड़ा है।वे मजबूरीवश पलायन कर चुके या व्यवसाय बंद करने मजबूर हुए।वहीं फ्लाईओवर निर्माण के कारण मुरमुंदा रोड या स्टेशन रोड कुम्हारी पर चल पाना असम्भव है।जहां यातायात विभाग का मुख्य कार्य व्यवस्था सुधारना होता है वहीँ वे दो पहिया वाहनो को कई कारणों से रोककर चालानी प्रक्रिया में व्यस्त दिखाई पड़ती हैं,उन्हें काले कांचो में छुपे सड़को पर महंगी गाड़ियों में जाते सभ्रांत व्यक्तियों पर नजर नही पड़ती। लगता है यातायात विभाग के उच्च अधिकारीगण भी असमर्थ हैं जो ऐसी स्थिति में हो रहे दुर्घटनाओं से निजात दिला सके और आये दिन सड़क दुर्घटना में हो रहे मृत्यु दर को रोक  सके।
 वरिष्ठ नागरिकगण भी जो कि सड़क दुर्घटना को लेकर ज्यादा चिंतित रहते हैं इस रवैया पर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के रवैए से काफी निराश नजर आते हैं ।
उनका कहना है कि सत्ता पक्ष - प्रतिपक्ष या कोई भी जागरूक संगठन का जागरूक प्रतिनिधि ऐसे मुद्दों को लेकर जनहित में मुखर  नजर नहीं आता जोकि सभ्य समाज और भविष्य के लिए चिंताजनक है।