जवानों को नुकसान पहुंचाने लगा रखा था लांचर और कुकर बम
सुरक्षाबलों ने कर दिया डिफ्यूज
कांकेर। यहां माओवादियों ने जवानों को नुकसान पहुंचाने देसी लांचर और कुकर बम लगा रहा था। जिसे जवानों ने डिफ्यूज कर दिया है। बताया जा रहा है कि इस इलाके में सड़क और पुलिस निर्माण का काम किया जा रहा है। कोयलीबेड़ा से प्रतापपुर मार्ग में सड़क निर्माण और पुल बनाने का काम किया जा रहा है। जो लगभग पूरा होने की ओर है। बताया गया है कि शुक्रवार को इसी सड़क और पुल की सुरक्षा के लिए बीएसएफ की 157वी वाहिनी की टीम निकली थी। जवान अभी इसी मार्ग में चल रहे थे कि कटगांव में वालेर नदी पास जवानों की नजर बम पर पड़ गई। इसके बाद मौके पर सर्च अभियान चलाया गया तो मौके से 2 कुकर बम और एक देसी लांचर मिल गया। इसके अलावा मौके से जवानों ने बिजली के तार, चार नग बांस से बने स्वीच, 6 नग बैटरी भी बरामद किया है। बम बरामद करने के बाद मौके पर बीडीएस टीम को बुलाया गया था। मौके पर पहुंची टीम ने कुकर बम को डिफ्यूज कर दिया है। कहा जा रहा है कि इस इलाके में नक्सलियों ने पहले भी जवानों को निशाना बनाने की कोशिश की थी। मगर हर बार नक्सलियों ने उनकी साजिश को नाकाम किया है।