दिल्ली के कंझावला केस में सनसनीखेज खुलासा: हादसे के वक्त स्कूटी पर अकेली नहीं थी युवती, साथ में थी एक और लड़की
नई दिल्ली(एजेंसी)। बाहरी दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके में नए साल की पूर्व संध्या पर कार से युवती को 13 किलोमीटर तक घसीटने के मामले नया मोड़ आ गया है। कंझावला युवती की मौत के मामले में दिल्ली पुलिस का कहना है कि जब हमने मृतक युवती के रास्ते का पता लगाया, तो सामने आया कि वह अपनी स्कूटी पर अकेली नहीं थी। हादसे के वक्त उसके साथ एक और लड़की थी। उसे हादसे में हल्की चोट लगी थी। घटना के बाद वह घर चली गई थी। लेकिन मृतक का पैर कार में फंस गया, जिसके बाद उसे आरोपी 13 किलोमीटर तक घसीटते हुए ले गए। मृतक के पैर कार के एक्सल में फंस गए थे। पुलिस ने लड़की को ट्रेस कर लिया है और उसका बयान भी दर्ज करेगी। लड़की का बयान मजिस्ट्रेट के सामने भी दर्ज होगा। इस मामले में अब तक पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस चौकी देख कार लिया था यू टर्न
देश की राजधानी दिल्ली में शर्मसार करने वाले मामले में नए-नए खुलासे हो रहे हैं। सोमवार को एक सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद एक और नया मोड़ आया है। आरोपियों के इस खुलासे को चश्मदीद ने नकार दिया है कि कार में तेज आवाज में म्यूजिक बजने से उन लोगों को कार में युवती के फंसे होने की जानकारी नहीं मिल पाई। दूध का काम करने वाले चश्मदीद ने बताया कि वह देर रात 3.18 बजे कंझावला में दूध की गाड़ी का इंतजार कर रहा था। इसी दौरान उसने एक कार आते देखी जिसके पहिये के पास से आवाज आ रही थी। उसने देखा कि पहिये के पास एक शव लटक रहा था। कार कुतुबगढ़ की ओर जा रही थी। उसने पुलिस को इस बात की जानकारी दी और अपनी स्कूटी से कार का पीछा करने लगा। सौ मीटर आगे पुलिस चौकी को देखकर आरोपी ने कार से यूटर्न ले लिया। चश्मदीद ने बताया कि इस दौरान कार में कोई म्यूजिक नहीं बज रहा था और कार की स्पीड करीब 20 से 30 की थी। इसी बीच पुलिस कर्मियों का उनके पास फोन आया। पुलिसकर्मियों ने उनसे पूछा कि शव कफन में है क्या। उसने बताया कि कार के नीचे शव फंसा है।