नेता ने की व्यापारी की पिटाई,जुर्म दर्ज
बालोद। जिले में मारपीट का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक राजहरा पुराना बाजार के विनोद सेलून के पास नपा उपाध्यक्ष संतोष देवांगन ने ग्राम गोटुलमुण्डा (चिखली) निवासी विलियम सिरिल लायल की पिटार्ट कर दी। विलियम ने बताया कि चार साल पहले नागेन्द्र का मकान पुराना बाजार वीर नारायण सिंह चौंक में किराए से लेकर राजहरा लोकल मालिक कल्याण संघ परिवहन कार्यालय खोला हूं। संतोष देवांगन ने एक नवंबर कार्यालय के सामने टेंट लगवाया था। टेंट हटाने की बात को लेकर 12 दिसंबर को संतोष देवांगन ने गाली गलौज कर हाथ मुक्का से मारपीट की। टेंट लगाने के दौरान बताया था कि 2-4 दिन की अनुमति मकान मालिक से ले चुका हूं। दल्लीराजहरा थाने में संतोष देवांगन के खिलाफ धारा 294, 323, 506 के तहत जुर्म दर्ज किया है।