डेंगू के 665 और जापानी बुखार के 12 मरीज
जगदलपुर। बस्तर में मौसमी बीमारियों का कहर देखने को मिल रहा है। डेंगू के 665 और जापानी बुखार के 12 मरीज मिल चुके हैं। डेंगू के रोजाना औसतन 20 से 30 मरीज मिल रहे हैं। ज्यादा मरीज जगदलपुर शहर के मिल रहे हैं। शहर के महारानी अस्पताल में वार्ड भी फूल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि, वायरल फीवर या फिर डेंगू के जो भी मरीज मिल रहे हैं उन्हें अब डिमरापाल के मेडिकल कॉलेज भेजा जा रहा है।
जगदलपुर में प्रशासनिक अमला हर वार्डों में डेंगू के लार्वा को मारने के लिए प्रयासरत है। नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग की टीम मुस्तैदी से काम कर रही है। साथ ही डेंगू के प्रति लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है। पिछले महज 8 से 10 सालों की तुलना में इस साल डेंगू कहर बरपा रहा है। साथ ही जापानी बुखार के भी एक के बाद एक मरीज मिल रहे हैं। बस्तर जिले में डेंगू से अब तक कुल 4 और जापानी बुखार 1 मरीज की मौत हुई है।