राष्ट्रीय फेंसिंग चैम्पियनशिप के लिए छत्तीसगढ़ की टीम केरल रवाना

राष्ट्रीय फेंसिंग चैम्पियनशिप के लिए छत्तीसगढ़ की टीम केरल रवाना

भिलाई। केरला फेंसिंग एसोसियेशन द्वारा भारतीय फेंसिंग महासंघ के तत्वावधान में 24वीं सब-जूनियर बालक एवं बालिका राष्ट्रीय फेंसिंग चैम्पियनशिप का आयोजन राजीव गांधी इंडोर स्टेडियम, कोचिन, एर्नाकुलम, केरला में  10 से 13 जनवरी तक किया जा रहा है। उक्त राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में छत्तीसगढ़ राज्य की सब-जूनियर बालक एवं बालिका वर्ग की 28 सदस्यीय टीम भाग ले रही है।
उपरोक्त चैम्पियनशिप में भाग लेने के पूर्व खिलाडिय़ों के उत्कृष्ठ प्रदर्शन हेतु छत्तीसगढ़ राज्य की सब-जूनियर बालक एवं बालिका फेंसिंग टीम का विशेष प्रशिक्षण शिविर का आयोजन बहुउद्देशीय हॉल, इस्पात क्लब, सेक्टर-1, भिलाई में दिनंाक 18 दिसम्बर 2022 से 07 जनवरी 2023 तक आयोजित किया गया था। 
उपरोक्त प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाडिय़ों बालक वर्ग में युवराज साहू, चंद्र साई टेकराम, अंश साहू, शौर्य शराफ, प्रिन्स राज, अदवय नायर, अथर्व प्रताप सिंह, चैतन्य शर्मा, मेलविन जॉन, नवीन साहू, मानव मेहता, अश्मित सिंह तथा प्रशिक्षक मोहनिष वर्मा व प्रबंधक- राम प्रताप गुप्ता शामिल हैं। बालिका वर्ग में स्नेहा यादव, नाव्या वर्मा, अवनी चुड़ासमा, गरिमा बघेल, अंशिका यादव, श्रेया तिवारी, छाया यादव, रीबा बेनी, कुलराज कौर, दिव्यांका साहू, वंशिका ठाकुर, इनायत कौर तथा प्रशिक्षक भूपेन्द्र राजपूत व प्रबंधक अनामिका आरमो शामिल हैं।

उपरोक्त प्रषिक्षण शिविर का समापन समारोह आज 7 जनवरी 2023 को दोपहर 1 बजे बहुउद्देशीय हॉल, इस्पात क्लब, सेक्टर-1, भिलाई (छ.ग.) में छत्तीसगढ़ प्रदेश फेंसिंग एसोसियेशन के महासचिव बशीर अहमद खान द्वारा किया गया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ प्रदेश फेंसिंग एसेासियेशन के कोषाध्यक्ष राम प्रताप गुप्ता, छत्तीसगढ़ के एन.आई.एस. प्रशिक्षक व्ही. जॉनसन सोलोमन एवं एन.आई.एस. प्रशिक्षक प्रवीण कुमार गांवरे उपस्थित थे।