फर्जी रेल ऐप के जरिए हो रही लोगों के साथ ठगी, IRCTC ने जारी की चेतावनी

फर्जी रेल ऐप के जरिए हो रही लोगों के साथ ठगी, IRCTC ने जारी की चेतावनी

नई दिल्ली. बीते हफ्ते खबर आई थी केरल में एक बुजुर्ग शख्स से 4 लाख से अधिक रुपये की ठगी की गई है. यह ठगी फर्जी रेल ऐप के माध्यम से हुई थी. शख्स ने टिकट कैंसिल कराने के लिए रेलवे की वेबसाइट गूगल पर तलाशी और यहीं से ठगों को उस शख्स से पैसा लूटने का मौका मिल गया. इस मामले के सुर्खियां बटोरने के बाद अब रेलवे की सहायक इकाई IRCTC ने एक चेतावनी जारी की है. कंपनी ने किसी घटना का जिक्र किए बिना कहा है कि फर्जी रेलवे ऐप के जरिए लोगों को ठगा जा रहा है, इसे लेकर सतर्क रहने की जरुरत है.

IRCTC की ओर से जारी सूचना में कहा गया है, “प्रिय ग्राहक, यह देखा जा रहा है कि एक फर्जी मोबाइल ऐप अभियान चलाया जा रहा है जहां ठग लोगों को बड़े स्तर जालसाजी वाले मैसेज भेजकर फर्जी IRCTC Rail Connect ऐप डाउनलोड करा के उन्हें ठग रहे हैं…लोगों से आग्रह है कि वह ऐसे ठगों की बातों में ना फंसें और केवल IRCTC की आधिकारिक रेल कनेक्ट मोबाइल ऐप का ही इस्तेमाल करें. इसे गूगल प्ले स्टोर या ऐपल ऐप स्टोर से डाउनलोड करें. इस संबंध में किसी मदद की जरूरत हो तो [email protected] पर लिखें या IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट (www.irctc.co.in) पर दिए गए नंबर्स पर कॉल करें.
केरल में कैसे हुई शख्स साथ ठगी?
यह ठगी केरल के एम. मोहम्मद बशीर के साथ हुई थी. उन्होंने टिकट कैंसिल कराने के लिए गूगल पर सर्च किया तो उन्हें एक वेबसाइट दिखी. यह फर्दी वेबसाइट थी लेकिन बशीर ने इस पर क्लिक कर दिया. इसके बाद उनके पास ठगों का कॉल आया और उन लोगों ने बशीर से रेस्ट डेस्क नामक एक फेक ऐप डाउनलोड कराई. इस ऐप के जरिए वह बशीर के फोन में प्रवेश कर गए. इतना ही नहीं ठगों ने बशीर को अपनी बैंक डिटेल्स तक साझा करने के लिए मना लिया. इसके बाद उन्होंने कुछ पैसा बचत खाते से और 4 लाख के करीब रकम बशीर के एफडी अकाउंट से उड़ा ली. पुलिस का कहना है कि ठग बिहार या पश्चिम बंगाल से हो सकते हैं.