विमान हादसे के 40 दिन बाद अमेजन के जंगलों में जिंदा मिले 4 बच्चे
बोगोटा (एजेंसी)। विमान हादसे के 40 दिन बाद अमेजन के जंगलों में चार बच्चे जिंदा मिले। इनमें से एक बच्चा महज एक साल का है। दरअसल 1 मई को 7 यात्रियों के साथ सेसना 206 विमान कोलंबियाई एयरस्पेस में दुर्घटनाग्रस्त होकर अमेजन के जंगलों में गिर गया था। हादसे में पायलट समेत 3 लोगों की मौत हो गई थी। उनके शव बरामद किए गए थे। वहीं चार बच्चे लापता थे।
विमान हादसे के बाद सेना के जवानों ने बच्चों की तलाश में हफ्तों रेस्क्यू आॅपरेशन चलाया। अब चारों बच्चे अमेजन के घने जंगलों में प्लेन क्रैश के 40 दिन बाद जीवित मिले हैं। कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो ने बताया कि इन बच्चों को कोलंबिया के काक्वेटा और ग्वावियारे प्रांत के बीच फैले अमेजन के जंगलों में जीवित रेस्क्यू किया गया है। उन्होंने इस बारे में ट्विटर पर जानकारी देते हुए लिखा ह्यपूरे देश के लिए खुशी! कोलंबिया के जंगलों में 40 दिन पहले खो गए 4 बच्चे जिंदा मिल गए हैं।
उनके ट्वीट में कई वयस्कों की एक तस्वीर शामिल है। इनमें कुछ सैन्य वर्दी पहने हुए हैं, जो घने जंगलों के बीच तिरपाल पर बैठे बच्चों की देखभाल करते दिख रहे हैं। ये सैन्य बचाव दल के सदस्य हैं। एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक यह हादसा तब हुआ जब विमान सेसना 206 अमेजोनस प्रांत में अरराकुआरा और ग्वावियारे प्रांत के एक शहर सैन जोस डेल ग्वाविया के रास्ते पर था। विमान के पायलट ने मे-डे की चेतावनी दी थी। माना जा रहा है कि प्लेन के इंजन में खराबी आ गई थी, जिसकी वजह से वह क्रैश हो गया।