पोर्टल के लॉन्च होने से सहारा निवेशकों की जगी उम्मीद 

संगठन ने प्रधानमंत्री मोदी, गृहमंत्री व अवर सचिव का जताया आभार

पोर्टल के लॉन्च होने से सहारा निवेशकों की जगी उम्मीद 

भिलाई। सहारा इंडिया में निवेश करने वाले निवेशकों का रकम 45 दिनों के भीतर प्राप्त हो पाए उसके लिए केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने सहारा रिफंड पोर्टल लॉन्च किया है। कल्याण सेवा जनजागृति संगठन के सदस्यों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह एवं सहकारिता मंत्रालय के अवर सचिव शेखर बोस का आभार व्यक्त किया है। 
सामाजिक कार्यकर्ता एवं कल्याण सेवा जनजागृति संगठन के प्रदेशाध्यक्ष सुमन शील से कहा कि केंद्र सरकार द्वारासहारा समूह की चार सहकारी समितियों के वास्तविक डिपॉजिर्स का वैलिड क्लेम करने के लिए सहारा रिफंड पोर्टल (सीआरसीएस) लॉन्च किया है। इस पोर्टल के जरिए सहारा में निवेशकों के फंसे पैसे वापस दिलाएंगे। देशभर के लाखों निवेशकों के करोड़ों रुपये सहारा इंडिया में फंसे हुए हैं। इस पोर्टल के लॉन्च होने से निवेशकों को उम्मीद जगी है कि उनके निवेश किए हुए पैसे अब वापस मिल जाएंगे, यह कार्य केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाहजी का अतिसराहनीय पहल है। 
ज्ञात हो कि कल्याण सेवा  जनजागृति संगठन के द्वारा सहारा इंडिया परिवार के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास शिकायत आवेदन सौंपा गया था जिसपर प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा विशेष रूप से ध्यान देते हुए 31 अगस्त 2022 को सहकारिता मंत्रालय के सचिव शेखर बोस द्वारा शीघ्र निवेशकों का रकम दिलाने का आश्वासन देते हुए राशि का भुगतान करने के निर्देश अग्रेषित किए जाने का कार्य किए जाने की बातें कही गई थी और शिकायत आवेदन को वापस लिए जाने का कहा गया था। आभार व्यक्त करने वालों में संगठन के सुमित्रा मांझी, अवतार सिंह, राजू गुप्ता, मोहन रेड्डी, सुब्रत राय, सबिता पासवान, उर्मिला, आशा चौधरी, जानकी चौधरी आदि शामिल हैं।