भिलाई इस्पात संयंत्र के 4500 लीज के घरों का रजिस्ट्री आज से शुरू, विधायक देवेन्द्र यादव की पहल पर वर्षों पुरानी मांग हुई पूरी
भिलाई। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर जल्द ही भिलाई के लिजधारकों को रजिस्ट्री का अधिकार मिलने वाली है। भिलाई इस्पात संयंत्र के 4500 लीज के घरों का रजिस्ट्री किया जाएगा। 2002 में भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा दिए गए लीज का रजिस्ट्री आज से शुरू होगा।
इस विषय में महापौर नीरज पाल ने बताया कि 2002 से लोग प्रतिक्षा में थे कि लीज में जिन लोगों ने आवास लिया था उसका एग्रिमेंट नहीं हुआ है। विधायक देवेन्द्र यादव लगातार प्रयास करते रहे कि इसका किसी तरह से हल निकले। विगत 8 अपै्रल को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जब भेंट मुलाकात में भिलाई आए थे तब विधायक देवेन्द्र यादव ने लीज वाले मामले से अवगत कराया था। तत्पश्चात मुख्यमंत्री ने भिलाई इस्पात संयंत्र के डायरेक्टर इंचार्ज, जिला प्रशासन तथा नगर निगम को बैठक कर इसका हल निकालने का निर्देश दिए थे। 10 अपै्रल से लगातार बैठकों का दौर जारी था। 17 अपै्रल को इस पर सहमति बन पाई। अब जाकर यह प्रक्रिया प्रारंभ हो पा रही है। लगातार कोशिशों के बाद यह प्रक्रिया प्रारंभ हो पाई है। वर्षों से इंतजार कर रहे लोगों की मांग आज पूरी हो रही है।