हरिशंकर सिंघानिया की 90 वीं जयंती पर जेके लक्ष्मी सीमेंट समूह के अधिकारी-कर्मचारियों ने किया रक्तदान

हरिशंकर सिंघानिया की 90 वीं जयंती पर जेके लक्ष्मी सीमेंट समूह के अधिकारी-कर्मचारियों ने किया रक्तदान

अहिवारा। जेके लक्ष्मी सीमेंट द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें 405 लोगों ने किया रक्तदान। जेके लक्ष्मी आॅर्गेनाइजेशन के पूर्व चेयरमैन पद्मभूषण स्वर्गीय  हरि शंकर सिंघानिया के 90 वीं जयंती वर्ष के अवसर पर समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता एवं सजगता लाने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष अनुसार रक्तदान शिविर का आयोजन दुर्ग जेके लक्ष्मी सीमेंट प्लांट में किया गया। 
जेके लक्ष्मी सीमेंट दुर्ग  के संयंत्र प्रमुख मुकुल श्रीवास्तव के कुशल नेतृत्व में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में प्लांट में कार्यरत कर्मचारी, विभिन्न ठेका कंपनी में कार्यरत श्रमिक, जेके लक्ष्मी सीमेंट लेडीज क्लब के सदस्य, आसपास के ग्रामीणों ने इसमें सहभागिता दी एवं रक्तदान किया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम जेके लक्ष्मी आॅर्गेनाइजेशन के पूर्व चेयरमैन पद्मभूषण स्वर्गीय हरि शंकर सिंघानिया के चित्र में माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया गया। इस अवसर पर दुर्ग जेके लक्ष्मी सीमेंट संयंत्र प्रमुख  मुकुल श्रीवास्तव  ने कहा कि हरि शंकर जी सिंघानिया जो  एक सफल उद्यमी के साथ-साथ समाजसेवी थे और उन्होंने हमेशा समाज में सेवा भाव से काम किया जिसके कारण उन्हें पद्मभूषण का सम्मान भी मिला। उनके जन्मदिवस पर पूरे भारत में आज के दिन जेके आॅर्गेनाइजेशन द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है और हजारों की संख्या में रक्तदान किया जाता है जिसका की लाभ जरूरतमंद को मिल सके।  
मुकुल श्रीवास्तव ने कहा रक्तदान से उसका लाभ आपातकालीन अवस्था में लोगों तक पहुंच सकता है चाहे सेना के जवान हो चाहे गंभीर रूप से इलाज चल रहे मरीजों को। इस कार्यक्रम को सफल बनाने छत्तीसगढ़ राज्य भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी रायपुर एवं दुर्ग जिला ब्लड बैंक रेड क्रॉस सोसाइटी जीवनदीप समिति जिला प्रशासन दुर्ग के मेडिकल टीम एवं दुर्ग जेके लक्ष्मी सीमेंट के मेडिकल टीम द्वारा संयुक्त रूप से संचालन किया गया। इस अवसर पर दुर्ग जिला ब्लड बैंक, रेड क्रॉस सोसाइटी, जीवनदीप समिति जिला प्रशासन दुर्ग के डॉक्टर श्रीमती नेहा बाफना, रायपुर के  सतनारायण पांडे, दुर्ग जेके लक्ष्मी सीमेंट के डॉक्टर विजय चौधरी के मार्गदर्शन में मेडिकल स्टाफ ने किया। अंत में एचआर विभाग के प्रमुख कैप्टन शिरीष  शुक्ला ने सभी का धन्यवाद दिया और आभार प्रकट करते हुए रक्त दाताओं की सराहना  की। कार्यक्रम में सभी रक्त दाताओं को सर्टिफिकेट एवं पुरस्कार भेंट किया गया। इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से दुर्ग जेके लक्ष्मी सीमेंट प्रमुख मुकुल श्रीवास्तव, संजय सूद, शिरीष शुक्ला, संजय अरोरा, बीएल भाटी बीके शर्मा, एसएस मंडावत, रमेश विश्वकर्मा, सुजीत सिंह, डॉ विजय चौधरी, राजीव जैन,मनीष तिवारी, संतोष लंका, विनोद तरण आदि उपस्थित थे।