इंदिरा गांधी शासकीय महाविद्यालय भिलाई में योगा कार्यक्रम 

 इंदिरा गांधी शासकीय महाविद्यालय भिलाई में योगा कार्यक्रम 

भिलाई। इस बार 9 वे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2023 को "वसुधैव कुटुंबकम के लिए योग" विषय के साथ मनाया जा रहा है। इस उपलक्ष्य में आयुष मंत्रालय द्वारा संस्कृति मंत्रालय के साथ एक साझेदारी भी की गई है, जिसके अंतर्गत 'हर घर आंगन योग कार्यक्रम' की शुरुआत किया गया है। इस अवसर पर इंदिरा गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ श्रीमती अलका मेश्राम के निर्देशन में संपन्न हुआ जिसमे प्राचार्य प्रभारी डॉ संतोष कुमार बोहरे ने सभी को प्रतिदिन योग करने के फायदे से  सबको अवगत करवाया,  जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उद्धव राम साहू (योग प्रशिक्षक मास्टर ट्रेनर योग आयोग छत्तीसगढ़) और  बी.पी शुक्ला जी (पतंजलि योग तहसील प्रभारी) के प्रशिक्षण द्वारा संपन्न हुआ। साहू जी  सभी छात्रों को बताते हैं कि घर पर योग और परिवार के साथ योग एक ऐसी सुलभ एवं प्राकृतिक पद्धति है जिससे स्वस्थ मन एवं शरीर के साथ अनेक आध्यात्मिक लाभ प्राप्त किये जा सकते हैं। उन्होने सभी रा.से.यो स्वयंसेवकों को योग के लाभ बताने के साथ उनसे नियमित तौर पर, परिवार के साथ योगा करने को कहा जिससे कि योगा की सकारात्मक ऊर्जा का सर्वदिशा में प्रसार हो सके। इंदिरा गांधी शासकीय महाविद्यालय वैशाली नगर, भिलाई के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई-1के कार्यक्रम अधिकारी सुरेश कुमार ठाकुर ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का उद्देश्य योग का अभ्यास करने के लाभों के बारे में जागरूकता बढ़ाने और लोगों को अपने दैनिक जीवन के एक भाग के रूप में इसे अपनाने के लिए प्रोत्साहित करना है। तथा राष्ट्रीय सेवा योजना  इकाई-2 के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. चांदनी मरकाम ने कहा कि प्रत्येक योग गतिविधि लचीलापन, ताकत, शारीरीक, मानसिक और भावनात्मक संतुलन में सुधार की कुंजी है। इस बार स्वयंसेवकों द्वारा "हर घर आंगन योग" के कार्यक्रम को स्वयंसेवक इसे अपने निवास क्षेत्रों में घरों के आसपास काफी ज्यादा प्रोत्साहित कर रहे हैं और सभी को योग करने हेतु प्रेरित कर रहे हैं साथ ही बेहतर स्वास्थ्य हेतु लगातार प्रेरित कर रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस कार्यक्रम का संचालन प्रो. दिनेश कुमार सोनी जी ने किया जिसमें महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापकों मे डॉ. एस दास, डॉ. श्रीमती किरण रामटेके, डॉ. आरती दीवान, डॉ.अल्पा श्रीवास्तव, डॉ. अजय मनहर, प्रो. अमृतेष शुक्ला के साथ बहुतायत संख्या में स्वयंसेवकों कि उपस्थिति रही।