श्रीराम कथा का आयोजन श्री शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज परिसर में 27 से

श्रीराम कथा का आयोजन श्री शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज परिसर में 27 से

भिलाई। श्रीराम कथा का आयोजन श्री शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज मैदान में 27 मई से 4 जून तक किया गया है। कथा वाचक विश्वविख्यात सरस गायक प्रेममूर्ति प्रेमभूषण महाराज होंगे। 28 मई को शिव विवाह, 30 मई को श्री राम जन्मोत्सव, 1 जून को सीताराम विवाह महोत्सव तथा 4 जून को राम राज्य अभिषेक होगा। कथा दोपहर 3.30 बजे से शाम 7 बजे तक सुनाई जाएगी।
श्री शंकराचार्य गु्रप के चेयरमैन आईपी मिश्रा ने बताया कि कथा सुनने आयोजन स्थल तक पहुंचने वाले भक्तों के लिए वाहन की भी व्यवस्था की जाएगी। साथ ही आयोजन स्थल में कूलर की व्यवस्था की गई है। रोज शाम कथा समाप्ति पश्चात प्रसाद का वितरण किया जाएगा। उन्होंने क्षेत्रवासियों से आयोजन में शामिल होने अधिक से अधिक संख्या में उपस्थिति की अपील की है। 
आईपी मिश्रा ने कहा कि वर्ष 2020-21 में मानवता के ऊपर एक बड़ा संकट कोरोना महामारी के रूप में आया था जिससे कि समस्त मानवजाति भयाक्रांत थी एवं परम शक्तिमान ईश्वर की ओर बड़ी आशा एवं विश्वास से इस महामारी से रक्षा हेतु प्रार्थना कर रही थी। हमारे चिकित्सकों एवं अन्य कार्यरत कर्मचारियों द्वारा इस संकट के निदान हेतु अथक प्रयास कर मानवता की सेवा की गयी। बहुत से लोग इस त्रासदी में हर संभव प्रयास के बाद भी काल कलवित हो गये। इसी पृष्ठभूमि में हमारे मेडिकल कॉलेज परिसर में श्री आंजनेय हनुमान मंदिर की स्थापना की गयी।
उपरोक्त मंदिर की स्थापना से भक्तजनों को आत्मिक बल प्राप्त होता रहा है। इसी परिपेक्ष्य में श्री आंजनेय हनुमान के आराध्य प्रभु श्री राम जी की कथा का आयोजन श्री जय हनुमान मंदिर के समीप मैदान में किया जा रहा है। इस आयोजन से हमें विश्वास है की काल कलवित दिवंगत जन को आत्मा को शांति एवं श्री चरणों में स्थान प्राप्त होगा।