हॉस्पिटल सेक्टर में आगजनी से पीडि़त परिवारों को मुआवजा देने की मांग, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
दुर्ग। बहुजन समाज पार्टी दुर्ग जिला इकाई के तत्वावधान में बसपा के प्रतिनिधि मंडल ने हॉस्पिटल सेक्टर में आगजनी की घटना से पीडि़त परिवार से मुलाकात कर उनकी मांगों को लेकर जि़ला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से मांग की कि विगत दिनों हॉस्पिटल सेक्टर में आगजनी की घटना हुई है जिसमे 25 पीडि़त परिवार के घर जलकर राख हो गए हैं। इससे उनको जीवन यापन करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पीडि़त परिवार को पुन:व्यवस्थापन के लिए मकान बनाकर दिए जाए व उनके जीवन यापन के लिए प्रत्येक परिवार को पांच, पांच लाख रूपए आर्थिक मुआवजा दिए जाने की मांग की।
ज्ञापन सौंपने वाले में जिला महासचिव कृष्णा कोसेवाडा, कोषाध्यक्ष बंटी चौरे, विधानसभा प्रभारी देवानंद कुंभकार ,संगठन सचिव हीरालाल टंडन, दुर्ग विधानसभा अध्यक्ष सचिन गवई, महासचिव सागर सेन, भिलाई नगर अध्यक्ष राधेश्याम प्रसाद, नागेश कोसरे आदि उपस्थित थे।