शार्क टैंक इंडिया शो में रायपुर के अग्रवाल बंधु को मिले एक करोड़ का फंड

शार्क टैंक इंडिया शो में रायपुर के अग्रवाल बंधु को मिले एक करोड़ का फंड

रायपुर। रियलिटी शो शार्क टैंक इंडिया में रायपुर के द डायनेमिक स्पाइस ब्रदर्स और भारतीय मसाला उद्योग में एक नई कंपनी जोन आॅफ फ्रेश फूड के फाउंडर्स को एक करोड़ का  फंड मिला है। शार्क इंडिया सीजन 2 के 28 वें एपिसोड में इन यंग बिजनेसमैन ने फंड हासिल किया है। एंटरटेनमेंट गैजेट्स बनाने वाली भारत की मशहूर कंपनी बोट के मालिक अमन गुप्ता ने रायपुर के इन युवाओं को एक करोड़ रुपए दिए।
राजधानी रायपुर के रहने वाले आकाश और आशीष अग्रवाल ने साल 2018 में अपनी कंपनी जोन आॅफ फ्रेश फूड की स्थापना की थी। व्यवसायिक परिवार में पले बढ़े इन दोनों भाइयों ने शुरू से ही अपने स्टार्टअप को बड़ा बनाने का प्रयास किया। दोनों भाइयों ने पूरी तरह से मैकेनाइज्ड आॅटोमेटेड प्रोडक्शन प्लांट लगाया है जहां मसाले तैयार किए जाते हैं और देश भर में इन्हें भेजा जाता है। 
जोफ की स्थापना वर्ष 2018 में रायपुर के 'द डायनेमिक स्पाइस ब्रदर्स' के आकाश और आशीष अग्रवाल ने की थी। अत्याधुनिक कूल ग्राइंडिंग टेक्नोलॉजी, एयर क्लासीफाइंग मिल्स (एसीएम) के उपयोग में प्रमुख ब्रांड है। मैकेनाइज़्ड आॅटोमेटेड प्रोडक्शन प्लांट मसालों की शुद्धता, तेल, सुगंध और तीखेपन को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है। ग्राहकों को शुद्ध मसालें प्राप्त हो सकें और पीसने के बाद व सेवन के समय तक उनके सभी गुण बरकरार रहें, इस उद्देश्य के चलते ब्रांड ने 4 परतों वाली 'जिÞप लॉक पैकेजिंग' की भी पेशकश की है, जो न सिर्फ मसालों को ताजा रखती है, बल्कि बाहरी तापमान से इन्हें बचाए रखती है।