मंदिर में चोरी एवं मोबाइल चोरी के मामलों का खुलासा, तीन नाबालिग सहित 6 पकड़े गए
एन्टी क्राइम एवं सायबर यूनिट दुर्ग व थाना खुर्सीपार की संयुक्त कार्रवाई
भिलाई। एन्टी क्राइम एवं सायबर यूनिट दुर्ग व थाना खुर्सीपार की संयुक्त कार्रवाई करते हुए मंदिर में चोरी तथा मोबादल चोरी के मामलों का खुलासा किया है। इस मामले में पुलिस ने चोरी का सामान खरीदने वालों सहित 6 लोगों का पकड़ा है जिसमें 3 नाबालिग भी शामिल हैं। गिरफ्तार आरोपियों में संजय ओझा पिता स्व. महेश ओझा उम्र 46 साल निवासी 07 एफ सड़क-2, सेक्टर-4 भिलाई, एस.अनिल कुमार पिता एस.सूर्याराव उम्र 27 साल पानी टंकी के पास सुन्दर नगर कैम्प-1 भिलाई सहित कृष्णा नगर निवासी 1 महिला एवं विधि के विरूद्ध संघर्षरत 3 बालक शामिल हैं।
जिले में लगातार चोरी की घटनाएँ घटित हो रही थी जिसे अत्यंत ही गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ.अभिषेक पल्लव (भा.पु.से.) द्वारा चोरी के मामलों में त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपियों की शीघ्र पतासाजी एवं माल बरामदगी हेतु निर्देश प्राप्त हुए थे, जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) संजय ध्रुव (रापुसे), नगर पुलिस अधीक्षक (छावनी) प्रभात कुमार (भापुसे), उप पुलिस अधीक्षक (अपराध) के.के.वाजपेयी (रापुसे) के मार्गदर्शन में एसीसीयू प्रभारी निरीक्षक संतोष मिश्रा, थाना प्रभारी खुर्सीपार निरीक्षक वीरेन्द्र श्रीवास्तव के नेतृत्व में एसीसीयू एवं थाना की एक संयुक्त टीम गठित कर टीम को कार्यवाही हेतु लगाया गया था। दिनांक 31.01.2023 को प्रार्थी मनीष तिवारी निवासी जोन 03 खुर्सीपार ने रिपोर्ट दर्ज कराया गया था कि मिलावट पारा खुर्सीपार स्थित शिव मंदिर में अज्ञात चोरों के द्वारा दोपहर के समय मंदिर के गेट का ताला तोड़कर तांबा की गुन्डी को चेन सहित बर्तनों को भी चोरी कर ले गये। रिपोर्ट पर थाना खुर्सीपार में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। टीम द्वारा संदेहियों पर सतत् निगाह रखी जा रही थी। घटना स्थल के आस-पास सीसीटीव्ही फुटेज का अवलोकन किया गया जिसमें 03 बालक चोरी कि घटना को अंजाम देते हुए दिखायी दिये। इसके आधार पर खुर्सीपार निवासी विधि के विरूद्ध संघर्षरत् 03 बालकों की पहचान सुनिश्चित की जा सकी। उक्त बालकों से उनके परिजन की उपस्थिति में पुछताछ करने पर शिव मंदिर में चोरी करना, तांबे की गुन्डी एवं चेन को पावर हाउस में कबाड़ी संजय ओझा को व शेष बर्तन को कृष्णा नगर सुपेला निवासी एक महिला के पास बेचना बताया। जिससे चोरी गयी मशरूका तांबे की गुन्डी व बर्तन को आरोपियों से बरामद कर जप्त किया गया। अग्रिम कार्यवाही थाना खुर्सीपार से की जा रही है।
इसी प्रकार दिनांक 31.01.2023 को सूत्रों से पता चला कि एस.अनिल कुमार नाम का व्यक्ति अपने पास चोरी की मोबाईल रखा हुआ है। जिसे खुर्सीपार शराब भट्टी के पास लोगों से मोबाईल बेचने के लिए चर्चा कर रहा है। सूचना पर टीम द्वारा घेरा बंदी कर घेराबंदी कर पकड़ा गया, जिसके कब्जे से 02 नग मोबाईल फोन मिला, मोबाईल फोन के स्वामित्व के संबंध में पूछताछ करने पर गोल मोल जवाब देता रहा किन्तु तकनीकी आधार पर पूछताछ करने पर उक्त 02 मोबाईल फोन को खुर्सीपार शराब भट्टी के आस पास से भीड़भाड़ का फायदा उठाकर लोगों के जेब से चोरी करना स्वीकार किया, जिसे पैसे की जरूरत होने से बेचने की फिराक में घुमना बताया। जिससे चोरी का माल होने के संदेह पर आरोपी के कब्जे से 02 नग मोबाईल फोन जप्त किया गया है। अग्रिम कार्यवाही थाना खुर्सीपार से की जा रही है। इस कार्रवाई में एन्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट दुर्ग से सउनि शमित मिश्रा, प्र.आरक्षक सत्येन्द्र मढ़रिया, आरक्षक रिन्कू सोनी, नितिन सिंह, राकेष अन्ना, अमित दुबे की उल्लेखनीय भूमिका रही।