मां काली, रामकृष्ण परमहंस तथा मां शारदा देवी की मूर्ति की हुई प्राणप्रतिष्ठा

मां काली, रामकृष्ण परमहंस तथा मां शारदा देवी की मूर्ति की हुई प्राणप्रतिष्ठा

भिलाई। भिलाई नगर सेक्टर 6 के प्राचीन कालीबाड़ी में काली मां के साथ रामकृष्ण परमहंस तथा मां शारदा देवी की देवप्रतिमा की मंदिर पंडित मानस मिश्र द्वारा विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर प्राण प्रतिष्ठा की गई।  इस मौके पर 108 बेल पत्रों के साथ हवन यज्ञ भी किया गया । पूजा अर्चना सुबह 9 बजे से प्रारंभ हुई जहां महिला भक्तों ने जल लेकर मंदिर स्थल पहुंचे उसके पश्चात प्रतिमाओं का अभिषेक दूध , दही , घी , मधु से किया गया साथ में मुख्य रूप से रामकृष्ण मठ आश्रम सेक्टर 7 से पधारे स्वामी मिश्र के द्वारा वैदिक मंत्रों का मंत्र जाप किया जाता रहा एवं देवप्रतिमा के सामने दीप प्रज्वलित किया गया । भंडारे में स्थानीय लोगों के अलावा मंदिर में उपस्थित सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया । कालीबाड़ी मंदिर में 62 साल के उपरांत कोलकाता रविंद्र सरोनी से मंगवाया गया रामकृष्ण एवं मां शारदा देवी की प्रतिमा के साथ कालीबाड़ी में स्थित मां काली की प्रतिमा की नई रूप के देखने को मिला जो भक्तों के आकर्षण का केंद्र रहा । इस अवसर पर छत्तीसगढ़ में रामकृष्ण शारदा देवी की सेवा देने वाली शारदा संघ महिला मंडली के सदस्यों ने अपने भजन से रामकृष्ण परमहंस एवं मां शारदा देवी के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए अपनी सेवा दी । इस मौके पर अमूल्य रुद्र , प्रदीप राय, सुमित घोषाल, राजा बनर्जी, संजय सेन,  सुमन शील, अजय सिन्हा , अजय मिश्र , तपन मजूमदार , बॉबी दास , सोनाली सेन, पिंकी सिन्हा , रिमझिम, झरना नंदी मजूमदार , शेफाली दास , आलो दास , मीनू दास , कृष्णा मोइत्रा , झरना कुंवर , पोली सरकार सहित अनेक को मौजूद थे ।