ऑन लाईन शॉपिंग के माध्यम से मंगाये गये 48 धारदार चाकू जब्त

ऑन लाईन शॉपिंग के माध्यम से मंगाये गये 48 धारदार चाकू जब्त

भिलाई। जिले में आनलाईन शापिंग साइटस के माध्यम से घातक हथियार मंगाने वालो की शिकायत लगातार मिल रही थी। उक्त शिकायत को गंभीरता पूर्वक लेते हुए पुलिस अधीक्षक श्री डॉ. अभिषेक पल्लव (भा.पु.से) के द्वारा जिले में अपराध नियंत्रण हेतु उक्त घातक हथियारों को जप्त करने के निर्देश प्राप्त हुए थे। जिसके परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) संजय ध्रुव एवं उप पुलिस अधीक्षक (क्राईम) नसर सिद्दीकी के मार्गदर्शन में एटी क्राइम साक्बर यूनिट दुर्ग को उक्त हथियारों को बरामद करने हेतु लगाया गया था। जिस पर एंटी क्राईम सायबर यूनिट दुर्ग द्वारा आनलाईन शॉपिंग साइटस के विभिन्न कंपनियों से संपर्क स्थापित कर घातक हथियार मंगाने बालों की सूची प्राप्त कर सूची में उल्लेखित नाम पता, मोबाइल नंबर के आधार पर उक्त व्यक्तियों से 48 नग धारदार चाकू बरामद किया गया। आनलाईन शापिंग साइटस के माध्यम से घातक हथियार मंगाने वालो में ज्यादातर नाबालिक होना पाया गया, जिनके परिजनो को बुलाकर दोबारा ऐसा न करने की समझाइस देकर चेतावनी दी गई। भविष्य में अपराध नियंत्रण हेतु दुर्ग पुलिस का यह अभियान लगातार जारी रहेगा।