धान खरीदी केंद्र में बारदाने के नाम पर 77 लाख की धोखाधड़ी मामले में मुख्य आरोपी गिरफ्तार
जांजगीर चांपा। प्रार्थी अश्वनी कुमार साहू पर्यवेक्षक जिला सहकारी बैंक मर्यादित बिलासपुर शाखा पामगढ़ ने अनुविभागीय अधिकारी पामगढ़ (राजस्व) के द्वारा गठित जांच दल द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कराया कि वर्ष 2021-22 सहकारी समिति राहौद पंजीयन क्रमांक 376 के धान खरीदी केंद्र राहोद में जांच के दौरान खरीद विपणन वर्ष 2021-22 के धान स्कंध में आई कमी के सम्बन्ध में जांच दल द्वारा 11/2/22 तक धान के स्कंध में कुल 2816.40 क्विंटल धान कीमती 7041000.00 व बारदाना कीमती 71494.49 रुपये कुल 7712494.49 रुपये की कमी होना पाया गया।
केंद्र प्रभारी रामायण यादव उम्र 60 वर्ष निवासी ग्राम पकरिया द्वारा धान व बरदाने की हेराफेरी करना पाये जाने पर थाना शिवरीनारायण में अपराध क्रमांक 121/22, धारा 420, 409, 34 भादवि कायम कर विवेचना की जा रही है।
आरोपी रामायण यादव के जिला सहकारी केंद्रीय बैंक पामगढ़ के खाते को सीज कर पास बुक को बरामद कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। प्रकरण के आरोपी केंद्र प्रभारी रामायण यादव उम्र 60 वर्ष निवासी ग्राम पकरिया को दिनाँक 18.09.22 को न्यायिक रिमांड में भेजा गया।
आरोपी को गिरफ्तार करने में निरीक्षक रविन्द्र अनंत, सहायक उनि विजय कैवर्त, प्रधान आरक्षक शिवनंदन जलतारे,आरक्षक द्वारिका साहू,महिला आरक्षक डिल्ली बघेल का सराहनीय योगदान रहा।