बीमाधारकों के पालिसी में बोनस वृद्धि सहित अपने विभिन्न मांगों को लेकर आज से इंश्योरेंस एजेंट भी आंदोलन की राह पर
बालोद- आज से पूरे देशभर में लाइफ इंश्योरेंस एजेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया ज्वाइंट एक्शन कमेटी जेएसी के तत्वाधान में अभिकर्ताओं और पॉलिसी धारकों के अलग अलग मांग को लेकर हड़ताल पर चले गए है इस दौरान बालोद जिले के दल्लीराजहरा एलआईसी दफ्तर के बाहर अभिकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की है।
भारतीय जीवन बीमा निगम के अभिकर्ता का कहना है कि पालिसी धारकों के बोनस में वृद्धि करें, पॉलिसी लोन एवं वित्त लेनदेन पर ब्याज दर में कमी करें, बीमा धारकों के लिए कुशल सेवाएं प्रदान करें 5 वर्ष से अधिक कालातित पॉलिसियों पर पुनः चलन की प्रक्रिया शुरू करें,पॉलिसी धारकों द्वारा दवा न की गई राशि को सामाजिक सुरक्षा योजना में स्थानांतरित नहीं किया जाए, शाखाओं में सिटीजन चार्टर को प्रमुखता से प्रदर्शित किया जाना चाहिए, एक ही पॉलिसी धारक द्वारा बार-बार ट्रांजैक्शन करने पर केवाईसी दस्तावेज लेना बंद करें, भारत सरकार को बीमा पॉलिसी पर जीएसटी हटाना चाहिए यह अभीकर्ताओं की प्रमुख मांग है। अभीकर्ताओं की ग्रेजुएटी 20 लाख रुपए तक बढ़ाया जाए एवं कमीशन में भी वृद्धि की जाए एजेंटों के लिए ग्रुप में मेडिकल क्लेम सुविधा लागू की जाए एवं अंशदाई भविष्य निधि प्रोविडेंट फंड दिया जाए अंशदाई पेंशन योजना लागू करें टर्म इंश्योरेंस में वृद्धि करें क्लब नियमों में संशोधन करें एजेंटों के बच्चों के लिए रीड सुविधा उपलब्ध कराई क्लब सदस्यों के लिए पात्र आवास ऋण 5% पर दिया जाए एजेंटों के परिवार की जरूरतों को पूरा करने के लिए एजेंट कल्याण कोष बनाया जाए भारत सरकार द्वारा बीमा एजेंट को पेशेवर के रूप में मान्यता दी जाए। आज से शुरू हुए इस हड़ताल में भारतीय जीवन बीमा निगम के जिलेभर के अभिकर्ता शामिल हुए।