भूतपूर्व स्टूडेंट ने जूनियर्स को बताया सफलता का गुरु मंत्र, कहा जीवन में सफल होने के लिए धैर्य एवं इमानदारी की आवश्यकता

भूतपूर्व स्टूडेंट ने जूनियर्स को बताया सफलता का गुरु मंत्र, कहा जीवन में सफल होने के लिए धैर्य एवं इमानदारी की आवश्यकता

श्री शंकराचार्य टेक्निकल कैंपस के अंतर्गत संचालित MBA के वर्तमान विद्यार्थियों को  FIRST BATCH के भूतपूर्व विद्यार्थी द्वारा सफलता की राह का मंत्र
भिलाई।  श्री शंकराचार्य टेक्निकल कैंपस के अंतर्गत संचालित MBA के वर्तमान विद्यार्थियों को  FIRST BATCH के भूतपूर्व विद्यार्थी युगल साहू (MANAGER, APPLE, INC. CALIFORNIA (USA),  ने अपने जीवन के संघर्षों के बारे में बताया कि सफलता प्राप्त करने के लिए लक्ष्य का निर्धारण आवश्यक है और लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए निरंतर प्रयास करना आवश्यक है I सफल होने की राह असफलता से ही प्रारम्भ होती है जीवन में सफल होने के लिए बहुत ही कठिन परिश्रम के साथ-साथ अनुभवी लोगो से ऐसे घटनाओं का जानकरी प्राप्त करना  अत्यंत आवश्यक है कि कोई निर्णय लेने के पूर्व  क्या काम करना है ? और क्या काम नहीं करना है ? युगल साहू शासकीय जॉब NTPC में थे परन्तु उन्होंने अपने निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति ना होने के कारण शासकीय जॉब NTPC को छोड़कर वे IIT कानपूर से M.TECH. करने चले गए वंहा से अपने SENIORS के साथ अच्छे संबंधों के चलते वे MANAGER, APPLE, INC. CALIFORNIA, USA में पदस्थ हुए I अपने इस सफलता को वे MBA के वर्तमान विद्यार्थियों को  सामान्य प्रश्न-उत्तर के माध्यम से बताया I इस परिचर्चा में MBA द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र एवं छात्राओं को जीवन में सफलता प्राप्त करने का मंत्र मिला जो इस भागम-भाग और प्रतियोगिता के युग में अत्यंत सहायक होगा I इस कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ बिश्वजीत भट्टाचार्यजी ने किया वे  वर्तमान में श्री शंकराचार्य टेक्निकल कैंपस के ALUMNI INCHARGE  है I
उपर्युक्त आयोजन  के लिए श्री शंकराचार्य टेक्निकल कैंपस के मुखिया आई पी मिश्रा,  अध्यक्षा श्रीमती जया अभिषेक मिश्रा, Vice Chairman रुद्रांश मिश्रा,  संस्था के DIRECTOR डॉ. पी बी देशमुख  ने  विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाने के साथ-साथ  उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दिए है इस अवसर पर विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ सौरेन सरकार एवं समस्त प्राध्यापक उपस्थित थे।