BSF ने माओवादियों द्वारा लगाए गए हैं बम को किया डिफ्यूज
कांकेर। 7 अक्टूबर को कांकेर के अति बीहड़ इलाका ग्राम मार्कानार-धुत्ता रोड पर सुरक्षा बलों एवं आम जनता को भारी मात्रा में नुकसान पहुंचाने के ईरादे से माओवादियों द्वारा श्रेणी क्रम में रिमोट कन्ट्रोल आईईडी (जिंदा बम्ब) लगाया गया था, जिसे 30 वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने अपनी चौकस ड्युटी एवं सुझ-बूझ से बर्बाद कर दिया। 30 वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल की सीओबी धुत्ता द्वारा रोड सर्च आपरेशन के दौरान आईईडी ब्लास्ट हो गया, जिसमें 01 जवान को मामूली चोट आई है, बाद में इलाके की घेराबंदी करके बम निरोधक दस्ता द्वारा एरिया को सर्च किया गया जिसमें 08 किलोग्राम वजनी 01 प्रेसर कुकर आर सी आईईडी (जिंदा बम्ब) बरामद हुआ, जिसे क्षेत्रीय मुख्यालय कांकेर के बम निरोधक दस्ते द्वारा बर्बाद कर माओवादियों के खतरनाक मंसूबों पर पानी फेर दिया ।
ज्ञातव्य हो कि आज कोयलीबेड़ा का बाजार का दिन था, जिसमें आस पास के लोगों का बाजार में काफी आना जाना होता है। यदि सीमा सुरक्षा बल ने सही समय पर इस आपरेशन के दौरान आईईडी को बरामद नहीं किया होता तो आम जनता को बडी मात्रा में जान माल का नुकसान हो सकता था ।
यह सर्वविदित है, कि सीमा सुरक्षा बल द्वारा मुस्तैदी से ड्युटी करने से माओवादी इलाके में अपना वर्चस्व खो रहे हैं, इसलिए अपनी उपस्थिति दर्शाने के लिए बीच बीच में इस तरह का नाकाम कोशिश करते रहते है परंतु सीमा सुरक्षा बल के अचूक आसूचना एवं जवानों की सजगता के कारण माओवादी हर बार अपने मंसूबों में नाकामयाब हो रहे है।
सीमा सुरक्षा बल की इस अपार सफलता पर छत्तीसगढ़ में स्थित सीमांत मुख्यालय (विशेष संकिया) सीमा सुरक्षा बल के महानिरिक्षक इंदराज सिंह ने टीम के सभी कार्मिको को बधाई दी और आम नागरिकों को यह भरोसा दिलाया कि सीमा सुरक्षा बल आप लोगो की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और भविष्य में हम आपकी सुरक्षा के लिए तत्परता एवं बहादुरी से कार्यवाही करते रहेगें ।