शासकीय रिकॉर्ड से किया छेड़छाड़, दो पटवारियों का निलंबन आदेश जारी
जांजगीर। शासकीय भूमि में कूटरचना व छेड़छाड़ करने वाले दो पटवारियों को निलंबित कर दिया गया है। इसके साथ ही एसडीएम को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार जैजैपुर तहसील के पटवारी हल्का नम्बर 3 ग्राम झालरौंदा के पटवारी संतोष कहरा व पटवारी हल्का नम्बर 8 ग्राम कोटेतरा के पटवारी विनोद डाहिरे के खिलाफ शासकीय भुमि में कूटरचना व शासकीय रिकार्ड से छेड़छाड़ की शिकायत प्राप्त हुई थी। जिसकी तहसील कार्यालय जैजैपुर द्वारा करवाई गई जांच में प्रथम दृष्टया मामला सही परिलक्षित हुआ। तब एसडीएम शक्ति ने इसका जांच प्रतिवेदन कलेक्ट्रेट भेजा था। जांच प्रतिवेदन के आधार पर कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा से मिले निर्देशो के तहत सँयुक्त कलेक्टर ने दोनो पटवारियों को निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही एसडीएम शक्ति को दोनो पटवारियों के कृत्यों की जांच हेतु विभागीय जांच अधिकारी नियुक्त किया है। निलंबन अवधि में दोनो पटवारियों का मुख्यालय तहसील कार्यालय जैजैपुर नियत किया गया है। निलंबन अवधि में उन्हें जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।