ग्रामीणों ने घेरा एसपी कार्यालय

पुलिस पर एक पक्षीय कार्यवाही का लगाया आरोप

ग्रामीणों ने घेरा एसपी कार्यालय

कवर्धा। कवर्धा जिले के धरमपूरा बलवा मामले ने अब तूल पकड़ लिया है। मंगलवार को बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने एसपी कार्यालय का घेराव किया। ग्रामीणों ने पुलिस के कार्यप्रणाली पर एकपक्षीय कार्रवाई करने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस ने एक पक्ष के 4 जबकि दूसरे पक्ष के 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही गांव वालों ने एक पक्ष के 8 लोगों पर लगाए गए एट्रोसिटी मामले को वापस लेने की मांग की है। ग्रामीणों ने घटना की सीसीटीवी फुटेज को भी सार्वजनिक करने की मांग की है। उल्लेखनीय है कि पिपरिया थाना क्षेत्र में आने वाले धरमपुरा गांव में दो पक्षों के बीच सोमवार सुबह मारपीट शुरू हो गई। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे को गांव की सड़क पर दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। हथियारों से उपद्रव होता देख लोग दहशत में आकर घरों में दुबके रहे। बताया जा रहा है कि गांव में गाय चराने और गौठान बनाने को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ था। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक गाय और गौठान को लेकर दो परिवारों के बीच विवाद हुआ था।