अवैध क्लीनिक पर तहसीलदार ने जड़ा ताला

झोलाछाप डॉक्टर से सावधान रहने की अपील

अवैध क्लीनिक पर तहसीलदार ने जड़ा ताला

अम्बिकापुर / जिले में अवैध क्लीनिक के संचालन से झोलाछाप डॉक्टरों का गोरख धंधा फल-फूल रहा है। ये झोलाछाप डॉक्टर अवैध तरीके से क्लिनिक का संचालन कर भोले-भाले ग्रामीणों के जान के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। शासन प्रशासन की हिदायत के बावजूद अवैध क्लीनिक में झोला छाप डॉक्टर से इलाज कराने से मरीजों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।  कलेक्टर ने आमजनों से झोलाछाप डॉक्टरों से इलाज न कराने की अपील की है। 

      नायब तहसीलदार श्री संजीत पांडे ने  बताया कि गुरूवार को अवैध क्लिनिक संचालन की जानकारी प्राप्त होने पर दरिमा तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत करजी में दीर्घायु क्लीनिक में जाँच की गई।  शासन से मान्यता प्राप्त डिग्री नहीं होने के कारण डॉ. एएन बिस्वास के करजी में संचालित दीर्घायु क्लिनिक को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया। इसके साथ ही डॉ. विश्वास के समस्त दस्तावेजों को जब्त कर अग्रिम कार्यवाही के लिए भेज दिया गया है। बरसात के मौसम को देखते हुए आमजनों से झोला छाप डॉक्टरों से इलाज नही कराने तथा नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में ईलाज कराने की अपील की गई है।