मोबाइल लूटने ऑटो से खींचकर सड़क पर घसीट ने से हुई छात्रा की मौत, पुलिस ने लुटेरे को एनकाउंटर में किया ढेर

मोबाइल लूटने ऑटो से खींचकर सड़क पर घसीट ने से हुई छात्रा की मौत, पुलिस ने लुटेरे को एनकाउंटर में किया ढेर

गाजियाबाद (एजेंसी)। गाजियाबाद में इंजीनियरिंग छात्रा कीर्ति सिंह से मोबाइल लूटने वाला बदमाश जितेंद्र उर्फ जीतू पुलिस एनकाउंटर में मारा गया। ये मुठभेड़ सोमवार तड़के 5 बजे के आसपास मसूरी इलाके में हुआ है। छात्रा की रविवार शाम 7:40 बजे यशोदा हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। छात्रा की मौत के 9 घंटे बाद आरोपी मारा गया।

छात्रा को आॅटो से घसीटने वाले बाइक सवार बदमाशों का 20 सेकेंड का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। जिसमें वह छात्रा का पीछा करते हैं। थोड़ा आगे चलकर उसे आॅटो से खींचकर सड़क पर गिरा देते हैं। छात्रा से बाइक सवार दो बदमाशों ने लूट की थी। 
गाजियाबाद पुलिस ने नाक में दम करने वाले लुटेरे जितेंद्र उर्फ जीतू को ढेर कर दिया है। 25 हजार रुपए का इनामी बदमाश मोबाइल लूट के लिए छात्रा को आॅटो से गिराकर मारने के अपने अंजाम को प्राप्त हुआ। जितेंद्र के खिलाफ दर्जनभर मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें से आधे लूट के थे। हालांकि, मोबाइल, चेन लूट जैसी वारदातों को तो वह अक्सर अंजाम देता था। इस बार भी उसने शायद यही सोचा था कि बचकर निकल जाएगा। एक बार तो वह बचकर भागने में भी कामयबा रहा, लेकिन 48 घंटे के भीतर दूसरे एनकाउंटर में उसे ढेर कर दिया गया। 
एबीईएस कॉलेज की इंजीनियरिंग स्टूडेंट कीर्ति को आॅटो से घसीटे जाने के बाद यूपी पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी थी। शनिवार रात मसूरी पुलिस ने आरोपी बोबील और जीतू को घेर लिया। इस दौरान दोनों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने तुरंत मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई की। दोनों ओर से गोलीबारी के दौरान इंद्रगढ़ी का रहने वाला बोबील जख्मी हो गया। पैर में गोली लगने के बाद वह जमीन पर गिर पड़ा। पुलिसकर्मियों ने उसे तुरंत दबोच लिया। इस दौरान जीतू मौके से भागने में कामयाब रहा। 
डीसीपी ग्रामीण ने बताया कि 29 और 30 अक्टूबर की दरम्यानी रात थाना मसूरी पुलिस टीम द्वारा नहर पटरी के किनारे चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान पुलिस को सामने से 02 मोटर साइकिल पर सवार लोग आते हुए दिखे जब पुलिस टीम द्वारा इन्हें रोकने का प्रयास किया गया तो यह पुलिस टीम को चकमा देकर भागने लगे और पुलिस पर लक्ष्य करके फायरिंग की। आत्म रक्षा में पुलिस ने फायरिंग की गई तो जीतू जख्मी हो गया, जबकि दूसरा उसका साथी भाग गया। जीतू को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसने दम तोड़ दिया।