SAIL प्रबंधन का हिटलरशाही रवैया बर्दाश्त नहीं- बीएमएस
भिलाई। भिलाई इस्पात मजदूर संघ के प्रतिनिधि मंडल ने आई आर विभाग में सेल चेयरमैन के नाम सहायक महाप्रबंधक रोहित हरित को ज्ञापन सौपकर प्रबंधन द्वारा एकतरफा फैसला करते हुए सेल कर्मचारियों के निर्णायक फोरम पर समझौता न कर कर्मचारियों के उम्मीद के विपरीत मनोबल गिराने वाला पिछले वर्ष से बहुत कम बोनस दिये है। ऐसे हिटलरशाही फैसले को यूनियन कभी स्वीकार नहीं करेगी और ऐसे निर्णय का भविष्य में उत्पादन में भी प्रभाव पड सकता है जिसकी जिम्मेदारी प्रबंधन के स्वयं की होगी। उसका विरोध दर्ज करवाते हुए जल्द से जल्द एन जे सी एस की बैठक बुलाकर दीपावली के पहले कर्मचारियों की उम्मीद एवं बढे हुए उत्पादन के आधार पर पिछले वर्ष से 20% ज्यादा बोनस देने की मांग किये है। साथ ही प्रबंधन के पैरा चार के आदेश पर भी आपत्ति दर्ज किये है जिसमें कहा गया है कि उत्पादन में बाधा एवं हडताल में शामिल होने वाले कर्मचारी बोनस के पात्र नहीं होंगे। उस कंडिका को हटाया जाये। आज आई आर विभाग को रामजी सिंह एवं अरविंद पांडे को संगठन से निष्कासित करने की भी जानकारी दी गई। पंजीयक छत्तीसगढ़ शासन को उनके निष्कासन का जो पत्र सोपा गया था उसकी प्रति भी आईआर विभाग को दी गई। इस दौरान कार्यकारी अध्यक्ष रवि शंकर सिंह, महामंत्री चन्ना केशवलू, उपाध्यक्ष शारदा गुप्ता, सन्नी एप्पन, सुरेंद्र चौहान, मृगेन्द्र कुमार, संयुक्त महामंत्री वशिष्ठ वर्मा, हरिशंकर चतुर्वेदी, प्रदीप पाल, अनिल गजभिए, उमेश मिश्रा, भूपेंद्र बंजारे, गौरव, गंगाराम चौबे, दीनानाथ प्रसाद, नवनीत हरदेल, पूरन साहू, ए वेंकटरमैया, के नागराजू, अखिलेश उपाध्याय, प्रकाश सोनी, आरके सोनी, जगजीत सिंह, राजू कुमार सिंह, सुधीर गढ़वाल, के आर सिंह, रोहित सिंह और अन्य सदस्य शामिल थे।