31 TI बने DSP, जामुल थाना प्रभारी याकूब मेनन और वैशाली नगर थाना प्रभारी प्रदीप शोरी भी शामिल, देखें लिस्ट
31 TI बने DSP, जामुल थाना प्रभारी याकूब मेनन और वैशाली नगर थाना प्रभारी प्रदीप शोरी भी शामिल, देखें लिस्ट
भिलाई। छत्तीसगढ़ शासन ने आज 31 पुलिस अधिकारियों को उप पुलिस अधीक्षक DSP के पद पर पदोन्नत किया है। इनमें 20 इंस्पेक्टर चार रक्षित निरीक्षक 06 कंपनी कमांडर एवं एक रेडियो से निरीक्षक पदोन्नत हुए हैं। दुर्ग जिले से पदोन्नत अधिकारियों में रक्षित निरीक्षक रमेश कुमार चंद्रा, जामुल थाना प्रभारी याकूब मेनन, वैशाली नगर थाना प्रभारी प्रदीप शोरी, प्रमुख रूप से शामिल है दुर्ग जिले में पूर्व पदस्थ निरीक्षक अलेक्जेंडर किरो, भूषण इक्का, विजय ठाकुर बाजी लाल सिंह प्रमुख रूप से शामिल है।