मिजोरम में रेलवे का निर्माणाधीन पुल ढहने से  17 श्रमिकों की मौके पर ही मौत,कई लापता

यह पुल पूर्वोत्तर क्षेत्र के सभी राज्यों की राजधानियों को जोड़ने वाली भारतीय रेलवे परियोजना का था हिस्सा 

मिजोरम में रेलवे का निर्माणाधीन पुल ढहने से  17 श्रमिकों की मौके पर ही मौत,कई लापता


आइजोल (एजेंसी)। मिजोरम की राजधानी आइजोल से लगभग 21 किमी दूर सैरांग इलाके के पास बुधवार सुबह 11 बजे एक निर्माणाधीन रेलवे पुल ढह जाने से कम से कम 17 श्रमिकों की मौत हो गई और कई अन्य के फंसे होने की आशंका है। घटना के समय सैरांग से आइजोल तक रेलवे कनेक्टिविटी के लिए बनाए जा रहे पुल पर 40 श्रमिक निर्माण कार्य के दौरान मौजूद थे।
एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि मलबे से अब तक सत्रह शव बरामद किए जा चुके हैं। कई अन्य अभी भी लापता हैं। यंग मिजो एसोसिएशन की सैरांग शाखा फिलहाल बचाव अभियान चला रही है।
बताया जा रहा है कि जो पुल ढह है वह पूर्वोत्तर क्षेत्र के सभी राज्यों की राजधानियों को जोड़ने वाली भारतीय रेलवे परियोजना का हिस्सा था। यह पिछले कुछ सालों से निर्माणाधीन है। घटना सुबह करीब 11 बजे की है। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सब्यसाची डे ने कहा, "हमें अभी तक दुर्घटना के पीछे के कारण और दुर्घटना के समय वास्तव में कितने लोग मौजूद थे, इसका पता नहीं चल पाया है।