भिलाई भाजपा कार्यालय में पारंपरिक तरीके से मनाया गया हरेली तिहार,छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा अर्चना साथ ही गए राजकीय गीत
ब्रजेश बिचपुरिया ने समस्त भिलाई वासियो को हरेली तिहार की बधाई दी
भिलाई।भारतीय जनता पार्टी जिला भिलाई द्वारा आज छत्तीसगढ़ के पहला त्यौहार हरेली पर्व के अवसर पर भाजपा कार्यलय में छत्तीसगढ़ महतारी एवं कृषि संबंधित औजारों की पूजा अर्चना की गई। 30 फलदार पौधे लगाया गया साथ ही छत्तीसगढ़ का पकवान चीला, गुलगुला भजिया, ठेठरी खुरमी के साथ विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष ब्रजेश बिचपुरिया, जिला सह प्रभारी चेम्मन देशमुख, दीपक साहू, योगेन्द्र सिंह, प्रेम लाल साहू, शंकर लाल यादव, निर्मला यादव उपस्थित थे।
हरेली त्यौहार में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम मोर्चा प्रकोष्ठ द्वारा किया गया जिसमें भाजपा कार्यकर्ताओं ने भोरा चलाये एवं घेड़ी चढ़े।महिला मोर्चा के सदस्यों द्वारा छत्तीसगढ़ का राजकीय गीत अरपा पैरी गीत प्रस्तुत किया गया और फुगड़ी, ख़ुर्शी दौड़ प्रतियोगिता खेला गया एवम सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। युवा मोर्चा टीम द्वारा रस्सी खिंच प्रतियोगिता किया गया।
इस कार्यक्रम को लेकर जिला अध्यक्ष ब्रजेश बिचपुरिया ने कहा कि छत्तीसगढ़ की संस्कृति से प्रेम करने वाले हर छत्तीसगढ़ी नागरिक के प्रयासों का परिणाम है जो आज पूरे छत्तीसगढ़ में इस त्योहार को महोत्सव के रूप में मना रहे हैं यह छत्तीसगढ़ वासियों के लिए गर्व का विषय है मैं समस्त भाजपा कार्यकर्ताओं से निवेदन करता हूं कि वह आज के दिन अपने घर में एक एक पौधा अवश्य लगाएं और हरियाली को बढ़ाएं।
जिला सह प्रभारी चमन देशमुख ने कहा कि हमारे छत्तीसगढ़ को धान का कटोरा कहा जाता है और इस धान के कटोरा में आज के दिन किसान अपने उपकरण का पूजा अर्चना करते हैं और भगवान से प्रार्थना करते हैं। चेमन कहा कि मैं छत्तीसगढ़ महतारी एवं परम पिता परमेश्वर से प्रार्थना करता हूं हमारा छत्तीसगढ़ सदैव हराभरा खुशहाल रहे।
दिपक साहू ने कहा कि संस्कृति को जोड़ने का कार्य भारतीय जनता पार्टी ने सदैव किया है और करता रहेगा। हरेली तिहार को छत्तीसगढ़ पहला तिहार भी बोला जाता है। और इस त्यौहार की जम्मू संगवारी लोगों को बधाई दे दी।
कार्यक्रम का संचालन हरेली कार्यक्रम जिला सहप्रभारी जय प्रकाश यादव द्वारा किया गया और कहा गया कि देश एवं छत्तीसगढ़ी संस्कृति से जुड़े हर कार्यक्रम को इस कार्यालय में भाजपा द्वारा किया जाएगा।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से शिवसागर मिश्रा ,रेख राम बंछोर, महेश वर्मा, मिथिला खिचरिया, प्रमोद सिंह, संजय दानी, जयप्रकाश यादव, विजेंद्र सिंह, दिलीप पटेल, उपासना साहू, कीर्ति नायक, विजय जेशवाल, संजय सिंह,वीना चंद्राकर ,सरिता बघेल ,संगीता बंछोर,शकुंतला साहू,ईश्वरी नेताम,इशमिटा दोडके,चंदेश्वरी बांधे,लक्ष्मी साहू,लक्ष्मी दिवाकर,रमा साहू, विधि यादव,मनीष यादव,तुलसी ध्रुव,रामखिलावन वर्मा,धर्मेंद्र भगत,नरेंद्र निर्मलकर, स्वीटी कौशिक, अमित मिश्रा, विजय शुक्ला, राजेन्द्र सिंह, रमेश दादर रणजीत सिंह, राजेश श्रीवास्तव, रूपराम साहू, पार्षद स्मिता दौड़के, विजय साहू, एस एन सिंह, निहारिका मिश्रा, तिलक रॉज, सुषमा जेठानी, राजू निषाद, रमेश श्रीवास्तव, बृजमोहन उपाध्याय, शारदा गुप्ता, सरला आचार्य, कंचन सिंह, मीना गिरी मीना साव, सुनैना, कुल्वेन्दर कोर, रोजी, धनेश्वरी साहू, प्रश्म दत्ता, विक्की सोनी, मनीष यादव, अरुण उपाध्याय, मनीष पिपरोल, विनोद देवांगन, अनिल सोनी,विनय सेन, द्वारिका प्रशाद चंद्रवंशी, उत्तम साहू, सुनील शर्मा आदि उपस्थित थे।