श्री श्री सिद्धिविनायक मंदिर का मनाया गया स्थापना दिवस

श्री श्री सिद्धिविनायक मंदिर का मनाया गया स्थापना दिवस

श्री श्री सिद्धिविनायक मंदिर स्थापना दिवस के 14 वा वर्ष के अवसर पर वार्ड 45 बालाजी नगर खुर्सीपार में मंदिर समिति के अध्यक्ष यू मोहन रेड्डी के अध्यक्षता में विभिन्न धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ । इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में सामाजिक कार्यकर्ता सुमन शील तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में वार्ड पार्षद श्यामसुंदर राव शमिल हुए । मंदिर में सर्वप्रथम सुबह 9 बजे से लेकर 11 बजे तक पंडित सुरेश पंड्या द्वारा मंदिर में विराजमान रिद्धि सिद्धि के दाता गणेश प्रतिमा की दक्षिण विधि विधान एवं मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना की गई ,पश्चात यज्ञ प्रारंभ हुआ यज्ञ में सैकड़ों महिला व सदस्यों के साथ सामाजिक कार्यकर्ता सुमन शील ने आहुति देते हुए छत्तीसगढ़ प्रदेश की सुख शांति समृद्धि की कामना की तथा मंदिर के संस्थापक स्वर्गीय टीसी रेड्डी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई । भंडारा का आयोजन दोपहर 1 बजे से प्रारंभ हुआ जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। आयोजन के इस मौके पर समिति द्वारा छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मंदिर में भगवान की सेवा कर रहे पुजारियों को मासिक वेतन देने की प्रस्ताव पारित करने की मांग रखी गई । इस मौके पर टी श्रीनिवास रेड्डी, के माधव , जसवंत रेड्डी, योगेंद्र रेड्डी, संतोष रेड्डी ,हेमंत , बलराज रेड्डी, पदमा , कमला , रेणुका , पूजा , राजेश्वरी,  हेमा, जयालक्ष्मी , ललिता, राधिका ललिता तेजेश्वरी सुजाता सुलोचना , ईश्वरी , धनलक्ष्मी, हेमलता, रजनी, माधवी सहित बड़ी संख्या में सदस्यगण उपस्थित थे । उपरोक्त जानकारी समिति के कोषाध्यक्ष यू लक्ष्मी रेड्डी ने दी है ।