मारपीट कर मोबाईल लुटने वाला एक आरोपी थाना वैशाली नगर पुलिस की गिरफ्त में, एक की तलाश जारी

मारपीट कर मोबाईल लुटने वाला एक आरोपी थाना वैशाली नगर पुलिस की गिरफ्त में, एक की तलाश जारी

भिलाई। छत्तीसगढ़ की थाना वैशाली नगर पुलिस ने मारपीट कर मोबाईल लुटने वाला आरोपी सेवा सिंह पिता जोगिंदर सिंह उम्र 34 साल निवासी कैम्प 2 गुपचुप मोहल्ला पटेल डेयरी के पीछे थाना छावनी को गिरफ्तार किया है। वहीं इस मामले के दूसरा आरोपी बुट्टे सरदार अभी भी फरार है। आरोपी के खिलाफ धारा 294, 506, 323, 324, 397 के तहत कार्रवाई की गई है।

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि दिनांक 23/02/27 के रात्रि 01.00 बजे प्राथी के. राम मूर्ति पिता के अशोक कुमार उम्र 30 वर्ष पता सेक्टर 4 सड़क न0 3 भिलाई ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की दिनांक 22/02/23 रात्रि 23/10 बजे जब प्रार्थी अपने दोस्त प्रिंस के घर से खाना खाकर वापस जा रहा था राम नगर मुक्तिधाम रोड के आगे नाले के पास मोड़ पर अपनी कार से पहुंचा था कि कार पर कोई पत्थर मारा तो प्रार्थी अपने कार को रोककर उतरकर देखा तो सेवा सिंह और बुट्टे सरदार वहां नशा के हालात में खड़े थे जब प्रार्थी उन्हे समझाने लगा तो दोनो मिलकर प्रार्थी को मां बहन की गंदी गंदी गालियां, जान से मारने की धमकी दिये, हाथ मुक्का से मारपीट किये, और सेवा धारदार वस्तु से उसके बांये हाथ में मारा तीनो उंगलियो में कट लग गया, कोहनी में चोट आई। प्रार्थी का मोबाईल आई फोन 13 को सेवा सिंह छीन लिया, प्रार्थी डरकर भाग गया, कि रिपोर्ट पर थाना वैशाली नगर में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया, श्रीमान पुलिस अधीक्षक दुर्ग श्री डॉ. अभिषेक पल्लव एवं अति0 पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री संजय ध्रुव व नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर श्री निखिल रखेजा के निर्देशन में थाना प्रभारी वैशाली नगर त्रिनाथ त्रिपाठी के नेतृत्व में टीम गठित की गई, दिनांक 26.02.2023 को मुखबिर की सुचना पर आरोपी सेवा सिंह पिता जोगिंदर सिंह उम्र 34 साल सा0 कैम्प 2 गुपचुप मोहल्ला पटेल डेयरी के पीछे थाना छावनी के घर में होने की सूचना पर सउनि सुरेश पांडे के हमराह स्टाफ दबिश देकर घेराबंदी कर आरोपी सेवा सिंह को पकड़ा गया, जिसे थाना लाकर पूछताछ किया, दो गवाहो के समक्ष आरोपी सिंह का मेमोरेंडम कथन लिया गया, जो दिनांक समय व स्थान को घटना करना स्वीकार किया, जिसके पास एक आई फोन 13 आईएमआई नंबर 353449813188342, 354349813785865 व एक कटर को जप्त कर धारा 91 जा०फौ0 का नोटिस देकर कागजात की मांग किया गया, इस संबंध में आरोपी सेवा सिंह के पास से किसी भी प्रकार का वैधानिक दस्तावेज का नही होना बताया, आरोपी सेवा सिंह को विधिवत् दिनांक 26.02.2023 को गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की सूचना परिजनो की दी गई, आरोपी सेवा सिंह को ज्युडिशिल रिमांड पर भेजा गया। मामले में अन्य आरोपी की गिर. शेष है, पतातलाश जारी है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी वैशाली नगर निरीक्षक त्रिनाथ त्रिपाठी, सउनि सुरेश पांडेय, आर0 954 जितेन्द्र सिंह, आरक्षक 362 नितेश पाण्डेय, आर0 706 दिनेश जयसवाल, आर0 344 विरेन्द्र यादव, आर0 1212 राजेश सिन्हा की सराहनीय भूमिका