तीजा परिवारिक मिलन समारोह में महिलाओं ने दिखाई प्रतिभा

BMY चरोदा में छत्तीसगढ़िया रेलवे कर्मचारियों का तीजा मिलन समारोह संपन्न

  • सांसद, विधायक और महापौर ने तीजहारिन बहनों को दी शुभकामनाएं
  • तीजा मिलन समारोह में शामिल हुए हजारों रेल परिवार  

भिलाई। मार्शलिंग यार्ड चरोदा में छत्तीसगढ़ प्रदेश के प्रमुख त्योहार तीजा-पोला के अवसर पर होने वाले तीजा परिवारिक मिलन समारोह का भव्य आयोजन सांस्कृतिक भवन में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद विजय बघेल थे।

अध्यक्षता डोमनलाल कोर्सेवाड़ा ने की। विशेष अतिथि के रूप में महापौर निर्मल कोसरे के साथ सभी रेलवे यूनियन व असोसिएशन के प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम में महिलाओं के लिए खेलकूद, सांस्कृतिक कार्यक्रम, सोलह श्रृंगार आदि आयोजन किया गया। विजेता महिलाओं को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। इस आयोजन में छत्तीसगढ़िया रेलवे कर्मचारी अधिकारी संगठन के बिलासपुर जोन से सभी सदस्य परिवार सहित शामिल हुए।

 रायपुर मण्डल अध्यक्ष तीजराम वर्मा ने बताया कि छ ग रेलवे कर्मचारी अधिकारी संगठन महिला प्रकोष्ठ के सौजन्य से चरोदा में 22 सितम्बर को तीजा मिलन समारोह का पूरे रायपुर मण्डल के रेल परिवार द्वारा भव्य आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि सांसद विजय बघेल ने कहा पिछली बार सांसद था तो कार्यक्रम में आया था और इस बार फिर से आप सभी के आशीर्वाद से सांसद बनकर आया हूं । संगठन के पदाधिकारियों को सफल आयोजन के लिए बधाई देते हुए हमेशा की तरह सहयोग देने की बात कही।

उनकी धर्मपत्नी श्रीमती रजनी बघेल को महिला प्रकोष्ठ का संरक्षक बनाया गया, साथ में सोलह श्रृंगार में तीज क्वीन भी बनी। अध्यक्षता करते हुए विधायक डोमनलाल कोरसेवाड़ा ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम में आकर हम सभी को नया ऊर्जा मिलता है और पारम्परिक धरोहर व संस्कृति को ऐसे आयोजन से ही बढ़ावा मिलता है। विशिष्ट अतिथि महापौर निर्मल कोसरे ने सभी तीजहारिन बहनों को सुहाग सेट वितरण किया और अगले साल सभी को साड़ी देने का वादा करने के साथ ऐसे सर्वसमाजिक कार्यक्रम का होना समाज के लिए महत्वपूर्ण बताया।

अतिथिगण में मजदूर कांग्रेस के संयोजक डी विजय, मनोज वर्मा, श्रमिक यूनियन से मण्डल पदाधिकारी मिलाप साहू, मलय सील, मजदूर संघ से राष्ट्रीय महामंत्री मंगेश देशपांडे, जोनल महामंत्री संतोष पटेल, कोमल साहू, ओ बी सी असोसिएशन से मण्डल अध्यक्ष प्रसाद राव, सचिव बी तुलसी राव सहित कार्यक्रम के आयोजन में मण्डल अध्यक्ष तीजराम वर्मा, मण्डल प्रभारी संदीप साहू, मण्डल सचिव हितेंद्र बेलचंदन, चेतन साहू, रूपेश वर्मा, मनोज सिन्हा, लक्ष्मी साहू, विमल सिन्हा, प्रमोद, सोहन, प्रदीप कश्यप, कमलेश सिन्हा बी के देवांगन, राजेश निषाद आदि शामिल थे।

इन महिलाओं का हुआ सम्मान

कार्यक्रम में महिलाओं के दौड़ में प्रथम भुनेश्वरी, द्वितीय ललीता नायक, तृतीय दिनेश्वरी, मटका फोड़ में प्रथम श्रद्धा सिन्हा, द्वितीय मेघा बरेठ, चम्मच दौड़ में लक्ष्मी यादव, द्वितीय भानबाई रावते, तृतीय दामिनी चौहान, प्रथम दिनेश्वरी यादव, द्वितीय सकून निर्मलकर, तृतीय दिनेश्वरी साहू रहीं। खेलकूद के साथ लोकप्रिय कलाकार संतोष कुर्रे की टीम का कार्यक्रम के साथ लगभग 300 महिलाओं का सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रम नृत्य, गाना व कैटवाक किया गया। पुरस्कार वितरण सहायक विद्युत अभियंता राजीव सोनी, सीनियर सेक्शन इंजीनियर बी एस बेलचंदन, पी के बिसरा, युवराज वर्मा, पुष्पक बंछोर, कनिष्ठ इंजीनियर संजय साहू, रामनाथ राज ने किया। कार्यक्रम संचालन रामेश्वरी साहू व नीता साहू ने किया।