VIDEO: SDM के बाबू को 50 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया

मुरादाबाद। ठाकुरद्वारा तहसील का क्लर्क को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है. आरोपी स्टेनो को बरेली विजिलेंस की टीम ने रंगे हाथों पकड़ा है. आरोपी के खिलाफ ठाकुरद्वारा पुलिस थाने में भ्रष्टाचार के मामले में केस दर्ज किया गया है।

आरोप है कि बाबू ने काम कराने के एवज में 50 हजार रुपये की मांग की थी. शिकायतकर्ता ने स्टेनो को जो रुपये दिए, वो रिश्वत के पैसों को टेबल के नीचे गिन रहा था. उसके तुरंत बाद ही बरेली विजिलेंस की टीम ने उसे रंगे हाथों धर दबोचा और खींचते हुए वाहन में बैठकर ठाकुरद्वारा थाने ले गई, जहां उसके खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले में केस दर्ज कराया. इस दौरान तहसील में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा और सब हैरान रह गए।


ठाकुरद्वारा क्षेत्र के गांव करणपुर के रहने वाले किसान सुखवीर के बेटे मोहित कुमार ने एसडीएम ठाकुरद्वारा के स्टेनो सचिन शर्मा के द्वारा रिश्वत मांगे जाने की शिकायत विजिलेंस की बरेली यूनिट में की थी. इसके बाद शनिवार को विजिलेंस की टीम ने किसान के केमिकल लगे नोटों के साथ एसडीएम ऑफिस से रंगे हाथों स्टेनो को नोट गिनते गिरफ्तार कर लिया।

बरेली में मौजूद विजिलेंस थाने के इंस्पेक्टर पान सिंह ने बताया कि मोहित कुमार किसान का बेटा है. उसने विजिलेंस थाने में आकर शिकायत की थी कि उनसे एक लाख रुपये की रिश्वत की मांग ठाकुरद्वारा में मौजूद एसडीएम के स्टेनो सचिन शर्मा के द्वारा की जा रही है. मौके पर पहुंची टीम तो 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए स्टेनो सचिन शर्मा को पकड़ लिया गया. जिसमें अब बरेली विजिलेंस की टीम द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है।