आक्रोश रैली निकाल PM मोदी के नाम सौंपा ज्ञापन 

आक्रोश रैली निकाल PM मोदी के नाम सौंपा ज्ञापन 

भिलाई। बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं के नरसंहार बलात्कार एवं लूटपाट तथा कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ जघन्य तरीके से अस्पताल के भीतर गैंग रेप कर हत्या करने के विरोध में सर्व सनातन हिंदू समाज एवं छत्तीसगढ़ बंगाली मित्र समाज की ओर से आक्रोश रैली निकाली गई।

कैम्प 2 शर्मा कॉलोनी नंदिनी रोड से आक्रोश रैली प्रारंभ हुई जो नंदिनी रोड पैदल मार्च करते हुए पावर हाउस बाबासाहेब अंबेडकर चौक पहुंचकर समाप्त हुई। बड़ी संख्या में शामिल महिलाओ में बांग्लादेश में हो रहे हिंदू के अत्याचार के खिलाफ आक्रोश देखा गया तथा कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ गैंगरेप कर हत्या करने वाले आरोपियों को एनकाउंटर की मांग करते हुए देखा गया।

अंबेडकर पावर हाउस चौक पहुंचने के पश्चात बांग्लादेशी हिंदुओं पर हो रहे हिंसात्मक अत्याचार पर संज्ञान लेकर ठोस कार्रवाई करने तथा बांग्लादेश जैसी घटना हमारे भारत देश में ना हो उस पर ध्यान दिए जाने तथा महिलाओं व बच्चियों के साथ गैंग रेप करने वाले को सजा दिए जाने की 7 सूत्रीय मांग को लेकर ज्ञापन पत्र सामाजिक कार्यकर्ता सुमन शील के हाथों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर उपस्थित पुलिस थाना प्रभारी को सौपा गया।

ज्ञापन में भारत देश को सनातन हिंदू राष्ट्र देश घोषित करने, भारत देश में रह रहे घुसपेटी जिहादी मुसलमान को देश बाहर निकाले जाने, सर्व सनातन हिंदू समाज के घरों में अस्त्र रखने का परमिशन दिया जाने, बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को रोकने के लिए बांग्लादेश जाने को इच्छुक भारत देश के हिंदू भाइयों को बांग्लादेश जाने का  परमिशन दिए जाने, देश में बिना आधार कार्ड पासपोर्ट के रहने वाले लोग एवं संरक्षण देने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने, महिलाओं एवं बच्चियों के साथ गैंग रेप करने वाले अपराधियों पर सजा के तहत योगी कानून की भांति एनकाउंटर करने की सजा दिए जाने, सार्वजनिक स्थलों पर शराब बिक्री एवं शराब सेवन को बंद करवाने मांग को रखी गई ।

कार्यक्रम समापन के उपरांत डॉक्टर बाबा साहब अंबेडकर के प्रतिमा के सामने डॉक्टर मोमिता देबनाथ के चित्र रखकर उनके सामने मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। आक्रोश रैली में मुख्य रूप से सामाजिक कार्यकर्ता सुमन शील, सुमित्रा मांझी, नरेश शील, संजय दत्ता, अवतार सिंह, बिसू चक्रवर्ती, मिथुन हालदार, पवन मंडल, दीपाल सरकार, प्रभात राय, चितरंजन घोषाल, अशोक सरकार, मोहन रेड्डी, राजू गुप्ता, गणेश शील, ज्योति, नर्मदा, अंजलि, संजना, दीपा चौधरी, श्रेया, कलावती, बबिता, सुमी शील सहित बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद थे ।