नीट पेपर मामले में तेजस्वी यादव के निजी सचिव से होगी पूछताछ, गैंग और परीक्षार्थियों को उपलब्ध कराया था सरकारी गेस्ट हाउस

नीट पेपर मामले में तेजस्वी यादव के निजी सचिव से होगी पूछताछ, गैंग और परीक्षार्थियों को उपलब्ध कराया था सरकारी गेस्ट हाउस

नई दिल्ली। आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के निजी सचिव प्रीतम यादव की NEET पेपर लीक मामले में भूमिका पर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं. NEET एग्जाम से एक दिन पहले पटना के जिस सरकारी गेस्ट हाउस में गड़बड़ी करने वाला गैंग और परीक्षार्थी ठहरे हुए थे, उसे तेजस्वी यादव के निजी सचिव (PS) प्रीतम ने बुक करवाया था. अब जांच एजेंसी आर्थिक अपराध इकाई (EOUई) प्रीतम कुमार से पूछताछ करने जा रही है. स दौरान EOU यह प्रीतम कुमार और पेपर लीक के मास्टर माइंड सिकंदर यादवेंदु के बीच का कनेक्शन जानने की कोशिश करेगा.EOU की एक टीम कल शाम पटना से दिल्ली के लिए रवाना हो गई थी.

  •