3 हिस्ट्रीशीटर पर जिला बदर की कार्रवाई
बिलासपुर। लोकसभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए गुंडे-बदमाशों की लिस्टिंग कर सख्ती से कार्रवाई की जा रही है। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी अवनीश शरण ने जिले के 3 हिस्ट्रीशीटर पर जिला बदर की कार्रवाई की है। तीनों अपराधियों को 24 घंटे के भीतर जिले से बाहर जाने के आदेश दिया गया है। इन बदमाशों के खिलाफ गुंडागर्दी, मारपीट, लूटपाट और रंगदारी करने जैसे कई केस दर्ज हैं।
बिलासपुर में 7 मई को वोटिंग होनी है। ऐसे में लोकसभा चुनाव के दौरान पुलिसिंग में कसावट लाने और अपराधों पर नियंत्रण के लिए एसपी रजनेश सिंह ने बदमाशों की कुंडली तैयार की है।
जिलाबदर के प्रस्ताव की सुनवाई के बाद कलेक्टर अवनीश शरण ने आदेश जारी कर कोटा के पुरानी बस्ती निवासी हरीशचंद्र उर्फ गोलू ठाकुर, सीपत क्षेत्र मड़ई के रहने वाले विनोद साहू और सरकंडा के पठान मोहल्ला निवासी शानू खान को एसपी की रिपोर्ट के आधार पर जिला बदर कर दिया। इन सभी आरोपियों को 6 महीने के लिए जिले के साथ ही जांजगीर चांपा, कोरबा, मुंगेली, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही और बलौदाबाजार की सीमा से भी बाहर रहना होगा।