चोरी के लोहा के साथ आरोपी कबाड़ी मोहम्मद इमरान उर्फ सितारे गिरफ्तार 

चोरी के लोहा के साथ आरोपी कबाड़ी मोहम्मद इमरान उर्फ सितारे गिरफ्तार 

भिलाई। सुपेला थाना पुलिस ने चोरी के लोहा के साथ आरोपी मोहम्मद इमरान उर्फ सितारे को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 502 किलो ग्राम लोहा , इलेक्ट्रॉनिक तराजू कीमती लगभग 20000 रुपये जब्त की गई है। लंबे समय से आरोपी के विरुद्ध कबाड़ की आड़ में चोरी का सामान ख़रीदने की मिल रही थी शिकायत। आरोपी को भेजा गया न्यायिक रिमांड पर। 

पुलिस के अनुसार दिनांक 15.10.25 को मुखबीर से सूचना मिली थी कि दक्षिण गंगोत्री बी ब्लाक एरिया में सितारे नाम का व्यक्ति चोरी की सम्पत्ति खरीदी कर अपने पास रखा है। सूचना पर तत्काल एसीसीयू एवं सुपेला पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा रेड कार्यवाही कर संदेही मोहम्मद इमरान उर्फ सितारे पिता मोहम्मद हकीम उम्र 40 वर्ष को पुलिस हिरासत में लेकर उसके कब्जे से चोरी का समान लोहे के छोटे बडे टुकडे कुल वजन 502 किलो ग्राम बरामद किया गया।

आरोपी द्वारा मौके पर उक्त बरामद लोहे के समान के खरीदी बिक्री के संबंध में न तो कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत किया गया, न ही कोई संतोष जनक जवाब दिया गया। उक्त सामान को आरोपी द्वारा चोरी का होना स्वीकार किया गया।

 चोरी का लोहे का सामान वजनी 502 किलो ग्राम एवं एक नग इलेक्ट्रानिक तराजु कीमती लगभग 20000 रुपये को समक्ष गवाहों के जब्त कर थाना सुपेला में अपराध क्रं. 1232/2025, धारा 303(2),317 (2) बीएनएस कायम किया गया एवं आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है,। 

         कार्यवाही में थाना प्रभारी सुपेला विजय यादव, उनि दिपक चौहान, प्रआर. योगेश चंद्राकर, आर. योगेन्द्र बान्धव, खेमलाल वर्मा, का विशेष योगदान रहा।