फोटो वायरल की धमकी देकर महीनों तक करता रहा दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

बसंतपुर/बलरामपुर-रामानुजगंज। फोटो वायरल करने की धमकी देकर युवती के साथ लगातार दुष्कर्म करने वाले आरोपी को बसंतपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। मामला बेहद संवेदनशील और गंभीर प्रकृति का है, जिसमें पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 14 जून 2025 को पीड़िता की बहन ने थाना बसंतपुर में गुम इंसान की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसने बताया था कि 12 जून को पीड़िता बिना बताए घर से कहीं चली गई थी। इसके बाद पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर पतासाजी शुरू की। करीब एक महीने बाद, 15 जुलाई 2025 को पीड़िता को उसकी बहन द्वारा थाने लाया गया। महिला पुलिस अधिकारी और न्यायालय के समक्ष दिए गए बयान में पीड़िता ने बताया कि ग्राम पचावल निवासी सुरेश (पिता – निरंजन, उम्र 21 वर्ष) ने उसे पुराने फोटो के जरिए बदनाम करने की धमकी दी और उसे महाराष्ट्र ले गया। वहां आरोपी ने करीब एक माह तक उसे अपने पास रखा और दुष्कर्म करता रहा। इतना ही नहीं, आरोपी हर बार गलत हरकत करते समय वीडियो भी बनाता था।
पीड़िता के बयान के आधार पर आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 64(2)(ड), 69 के तहत मामला दर्ज किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में जांच को गंभीरता से लेते हुए 28 जुलाई 2025 को आरोपी सुरेश को पकड़ा गया। पूछताछ में उसने जुर्म स्वीकार कर लिया, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र सोनी, प्रधान आरक्षक देवसाय राम, आरक्षक ताराचंद और लक्ष्मण प्रसाद की अहम भूमिका रही।