भारतीय नर्स निमिषा प्रिया की फांसी पर लगी रोक, भारत सरकार के प्रयासों से यमन में बड़ी राहत

भारतीय नर्स निमिषा प्रिया की यमन में होने वाली फांसी को टाल दिया गया है। 2017 के हत्या मामले में दोषी करार दी गईं निमिषा को भारत सरकार और धार्मिक नेताओं के हस्तक्षेप से फिलहाल राहत मिली है।

भारतीय नर्स निमिषा प्रिया की फांसी पर लगी रोक, भारत सरकार के प्रयासों से यमन में बड़ी राहत

नई दिल्ली। भारतीय नर्स निमिषा प्रिया को यमन में फांसी से फिलहाल राहत मिल गई है। केरल की रहने वाली निमिषा को उनके यमनी बिजनेस पार्टनर तलाल अब्दो महदी की हत्या के मामले में 16 जुलाई 2025 को फांसी दी जानी थी, लेकिन भारत सरकार और केरल के सुन्नी नेता कंथापुरम ए. पी. अबूबकर मुसलियार के प्रयासों के बाद यमन के अधिकारियों ने उनकी सजा को स्थगित कर दिया है।

भारतीय अधिकारियों ने यमन प्रशासन के साथ लगातार संपर्क बनाए रखा और निमिषा के परिवार को दूसरे पक्ष से आपसी सहमति के लिए समय दिलाने का आग्रह किया। फिलहाल, निमिषा यमन की राजधानी सना की जेल में बंद हैं। गौरतलब है कि साल 2017 में निमिषा प्रिया पर अपने बिजनेस पार्टनर की हत्या का आरोप लगा था। उन्हें 2020 में मृत्युदंड की सजा सुनाई गई थी और 2023 में उनकी अंतिम अपील भी खारिज हो चुकी थी। इसके बाद 16 जुलाई 2025 को फांसी की तारीख तय की गई थी। भारत सरकार इस मामले को लेकर राजनयिक स्तर पर सक्रिय रही और मानवीय आधार पर सजा को टालने की मांग की गई। इस हस्तक्षेप से न सिर्फ निमिषा को राहत मिली है, बल्कि यह भी साबित होता है कि भारतीय नागरिकों की सुरक्षा के लिए सरकार गंभीर प्रयास कर रही है।