जेल से छूटते ही निकला था गवाहों को धमकाने, दो युवकों ने बकरा काटने वाले चापड़ से किया प्राणघातक हमला
सुपेला थाना पुलिस ने की कार्रवाई

भिलाई। सुपेला लक्ष्मी मार्केट के पीछे दिन दहाड़े हत्या के मामले में जेल से छूटे बदमशा राहुल सिंह उर्फ रहुला पर जानलेवा हमला करने वाले मोहल्ले के ही दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। घायल राहुल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसका उपचार किया जा रहा है। घटना मंगलवार सुबह करीब 9.30 बजे लक्ष्मी मार्केट के पीछे की है।
सुपेला पुलिस के अनुसार हत्या के मामले में एक महीने पहले राहुल सिंह उर्फ रहुला जेला छूटा है। वह मोहल्ले में घूम-घूम कर उन लोगों को मारने की धमकी दे रहा था, जिसने उसके खिलाफ गवाही दी थी। इसी बात को लेकर विवाद हुआ। रोहित और सूरज ने मिलकर उसके घर के पास आम रास्ता में चाकू से ताबड़तोड़ हमलाकर उसे घायल कर दिया।
सुपेला पुलिस ने बताया कि सुपेला क्षेत्रान्तर्गत प्रातः लक्ष्मी नगर सूरज किराना स्टोर के पास षड़यंत्रपूर्वक रोहित तिवारी एवं राजा पिल्ले व्दारा राहुल को जान से मारने की नियत से बकरा काटने वाले चापड़ से प्राणघातक हमला कर, चोट पहुंचाकर गंभीर रूप से घायल किया गया। प्रार्थी बजरंगी लाल की रिपोर्ट पर थाना सुपेला में अप.क.-495/2025, धारा 109 (1), 61 (2) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया ।मामले की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए तत्काल पुलिस टीम व्दारा आरोपियों की पतासाजी कर आरोपी रोहित तिवारी एवं सूरज साहनी को गिरफ्तार किया गया है।
आरोपी
1-सूरज साहनी, 26 वर्ष, भीम नगर सुपेला ।
2-रोहित तिवारी, 38 वर्ष भीमनगर शंकर चौक, सुपेला ।