BSP के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता को सेवानिवृत्ति पर दी गई भावभीनी विदाई 

BSP के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता को सेवानिवृत्ति पर दी गई भावभीनी विदाई 

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता को सेवानिवृत्त होने के उपलक्ष्य में संयंत्र प्रबंधन तथा समस्त बीएसपी की ओर से सामूहिक रूप से भावभीनी विदाई दी गई। विदाई समारोह इस्पात भवन में आयोजित किया गया, जिसमें संयंत्र के सभी कार्यपालक निदेशकगण तथा वरिष्ठ अधिकारियों ने उपस्थिति दर्ज की।

इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएं)  एस. मुखोपाध्याय, कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन)  एके चक्रवर्ती, कार्यपालक निदेशक (वित्त एवं लेखा)  प्रवीण निगम, कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन)  पवन कुमार, कार्यपालक निदेशक (माइन्स)  बीके गिरी, कार्यपालक निदेशक (संकार्य)  राकेश कुमार, कार्यपालक निदेशक (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ. रवींद्रनाथ एम., कार्यकारी कार्यपालक निदेशक (रावघाट)  अरुण कुमार, मुख्य महाप्रबंधक प्रभारीगण, अन्य मुख्य महाप्रबंधकगण एवं वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। दासगुप्ता पत्नी श्रीमती त्रिपर्णा दासगुप्ता, जो भिलाई महिला समाज की अध्यक्ष भी हैं एवं पुत्री सुश्री निहारिका दासगुप्ता के साथ समारोह में सम्मिलित हुए।

सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के समस्त कार्यपालक निदेशकगण ने संयंत्र परिवार की ओर से श्री दासगुप्ता को भावपूर्ण विदाई दी तथा उनके उत्तम स्वास्थ्य एवं सुखद भविष्य की शुभकामनाएँ दीं। उपस्थित अधिकारियों ने उनके लगभग 39 वर्षों के सेवा-काल एवं विशेष रूप से भिलाई इस्पात संयंत्र में 6 वर्षों की सराहनीय सेवाओं की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। निदेशक प्रभारी (सेल-बीएसपी)  अनिर्बान दासगुप्ता ने इस अवसर पर सेल की विभिन्न इकाइयों में अपने चार दशक के सेवा अनुभव को साझा करते हुए प्रशिक्षण काल से लेकर सेवानिवृत्ति तक के सफर को आत्मीयता से स्मरण किया। उन्होंने आगामी जीवन से जुड़ी अपनी योजनाओं की भी संक्षिप्त जानकारी दी।